Jaisalmer News: पानी समेत इन चार मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी, मांगे न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2575593

Jaisalmer News: पानी समेत इन चार मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी, मांगे न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसको लेकर मोहनगढ़ स्थित नहर के जीरो हेड पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. किसानों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा.

Jaisalmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र के किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मोहनगढ़ स्थित नहर के जीरो हेड पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है. कड़ाके की ठंड में भी धरना जारी है. धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि कोई नहर का अधिकारी, ना प्रशासन का अधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि उनसे मिलने आया है. ऐसे में किसान काफी निराश है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा. किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

पानी की किल्लत से किसान परेशान
वहीं, धरने पर बैठे किसान नेता साभान खान ने बताया कि जैसलमेर में सिंचाई का पानी किसानों को नहीं मिल रहा है. ना तो पर्याप्त पानी आ रहा है और ना ही किसानों को समय पर पानी मिल रहा है. इसके साथ ही किसानों को मिलने वाला नहर का पानी चोरी भी हो रहा है. इसके साथ ही एमएसपी पर मूंगफली तुलाई अभी तक शुरू नहीं की गई है. किसान नेता ने बताया कि बीमा कंपनी द्वारा 2022-23 का रबी की फसल की खराबी की क्लेम राशि आधे अधूरे खातों में डालकर काफी किसानों को वंचित रख दिया गया है, जिसको जल्दी वंचित किसानों के खाते में खराबे की क्लेम राशि डाली जाए.

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना
साभान खान ने बताया कि किसानों ने इन मांगों को लेकर हमने पहले जिला कलेक्टर के नाम पुलिस थाना मोहनगढ़ प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. उसके बाद से हम सब इंदिरा गांधी नहर की जीरो हैड पर धरने पर बैठे हैं. मगर हमारी सुध लेने कोई भी नहीं आ रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक किसानों का नहर के जीरो हैड पर आंदोलन जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें-  बच्चा पैदा होने की दवा के नाम ठगी, लोगों ने फरार महिला को पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news