चाकसू को जयपुर जिले में ही रखने की मांग को लेकर MLA सोलंकी ने की उच्च स्तरीय समिति के चैयरमेन से मुलाकात
Advertisement

चाकसू को जयपुर जिले में ही रखने की मांग को लेकर MLA सोलंकी ने की उच्च स्तरीय समिति के चैयरमेन से मुलाकात

चाकसू को जयपुर जिले में ही रखने की मांग को लेकर MLA वेद प्रकाश सोलंकी ने उच्च स्तरीय समिति के चैयरमेन से मुलाकात की और नए प्रस्तावित दूदू जिले में डालने की गुजारिश की.

चाकसू को जयपुर जिले में ही रखने की मांग को लेकर MLA सोलंकी ने की उच्च स्तरीय समिति के चैयरमेन से मुलाकात

Chaksu: चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने 'नया जिला बनाओं' उच्च स्तरीय समिति के चेयरमैन और रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी राम लुभाया से मिलकर चाकसू विधानसभा क्षेत्र की सभी तहसीलों, राजस्व गांवों को जयपुर जिले में ही रखने की मांग रखी और दूदू में शामिल करने की कोशिश का विरोध जताया.

इस दौरान विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बताया कि हमारी विधानसभा क्षेत्र से जयपुर की दूरी दूदू के मुकाबले ज्यादा नजदीक है. उन्होंने यह भी कहा कि चाकसू विधानसभा की भौगोलिक स्थिति के अनुसार भी जयपुर जिले में ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले भी दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने एडीएम कार्यालय जयपुर से दूदू ले जाने की कोशिश की थी. जिसको उद्घाटन के दिन ही हमने निरस्त करवा कर चाकसू के आमजन को राहत दी थी.

उसी तरह अगर चाकसू विधानसभा क्षेत्र को प्रस्तावित नए जिले दूदू में शामिल करने की कोशिश की गई तो उस कोशिश को नाकाम किया जाएगा. साथ ही किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाकसू क्षेत्र की आम जनता की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा. प्रतिनिधिमंडल में चाकसू कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, लक्ष्मण चोपड़ा, शिवप्रताप हरसाना, नपा चेयरमैन कमलेश बैरवा, कांग्रेस छात्र संगठन के नेता शंकर गोरा सहित बड़ी संख्या में चाकसू विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़ें- मुलाकात कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला, मौसी के घर आया तो दबंगों ने की पिटाई, अब 7 आरोपी गिरफ्तार

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news