यूथ कांग्रेस में चुनाव प्रक्रिया शुरू, 18 जनवरी तक उम्मीदवार कर सकते हैं नामांकन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1524646

यूथ कांग्रेस में चुनाव प्रक्रिया शुरू, 18 जनवरी तक उम्मीदवार कर सकते हैं नामांकन

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा कमेटी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. जयपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश रिटर्निग अधिकारी विपिन नेगी के निर्देशन में यूथ कांग्रेस की पूरी चुनावी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.

 

यूथ कांग्रेस में चुनाव प्रक्रिया शुरू, 18 जनवरी तक उम्मीदवार कर सकते हैं नामांकन

जयपुर: राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा कमेटी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश रिटर्निग अधिकारी विपिन नेगी के निर्देशन में यूथ कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर मंथन किया जा रहा है.  युवक कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया के राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया इसी के साथ ही आज से यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गई. फिर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाला व्यक्ति 50 रुपये शुल्क देकर सदस्यता ग्रहण कर सकता है.

राजस्थान के कोने कोने से युवा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. उनके उत्साह से यह पूरा विश्वास है की राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि राजस्थान में युवा कांग्रेस के सबसे ज्यादा मेम्बर बनेंगे. चुनाव संयोजक राजपाल बिष्ट ने बताया सदस्यता अभियान को निश्चित समय में पूरा कर लिया जाएगा. आज सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. कल से यूथ कांग्रेस चुनाव के नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, उम्मीदवार 12 से 18 जनवरी तक नॉमिनेशन भर सकेंगे. नॉमिनेशन के चार चरण आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: दौसा में चमत्कारी नीम का पेड़, तने से निकल रहा दूध, कई बीमारियां होती है ठीक

20 और 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी

अगर किसी जिले की कोई शिकायत आती है तो 19 जनवरी तक उसका इसका निपटारा किया जाएगा. 20 और 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 22 जनवरी को सिम्बल प्रदान किए जाएंगे, 28 जनवरी से 27 फरवरी तक मेंबरशिप और चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. प्रदेश रिटर्निग अधिकारी विपिन नेगी ने बताया नामांकन पत्र भरने वालों उम्मीदवारों का आईडी प्रूफ वोटर आईडी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लगाने होंगे. ऐप के माध्यम से भी मेंबरशिप ले सकते हैं, हेल्पलाइन नंबर पर की सदस्यता ग्रहण की जा सकेगी. कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले को 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. यूथ कांग्रेस के सभी पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को एक निश्चित शुल्क जमा करवाना होगा उसी के बाद ही वह चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकता है.

Reporter- Anoop Sharma

Trending news