क्षत्रिय महासभा की बैठक में उठा मानवेंद्र सिंह ने उठाया ये मुद्दा, शेखावत-वसुंधरा ने एक सुर में नकारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1312641

क्षत्रिय महासभा की बैठक में उठा मानवेंद्र सिंह ने उठाया ये मुद्दा, शेखावत-वसुंधरा ने एक सुर में नकारा

जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मानवेंद्र सिंह ने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग रखी. जिसे गजेंद्र सिंह शेखावत-वसुंधरा राजे ने एक सुर में नकार दिया.

क्षत्रिय महासभा की बैठक में उठा मानवेंद्र सिंह ने उठाया ये मुद्दा, शेखावत-वसुंधरा ने एक सुर में नकारा

Jaipur: राजधानी जयपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जम्मू कश्मीर हिज हाइनेस डॉ. करण सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे.

मंच से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग रखी जिसे कार्यक्रम में आए अतिथियों ने सिरे से नकार दिया. राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की है, और उसी आधार पर प्रदेश के आर्थिक कमजोर लोगों को आरक्षण दिया जा रहा है. सभी ने एक स्वर में कहा कि देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है. पिछड़ी जातियों को आरक्षण का हक है उन्हें आरक्षण मिलना जायज है.

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा इतिहास से छेड़छाड़ अंग्रेजों के समय से ही की गई जो अभी तक जारी है. सभी समाज को खुद का इतिहास खुद लिखना चाहिए, जिससे उसमें गलती होने की संभावना नहीं हो. त्याग तपस्या और बलिदान क्षत्रिय समाज के खून में है. अंग्रेजों के सामने क्षत्रिय समाज के लोगों ने संगठन खड़ा किया. समाज की रक्षा और शैक्षणिक विकास के लिए क्षत्रिय समाज हमेशा से कार्य करता आया है.

इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा त्याग तपस्या और बलिदान क्षत्रिय समाज के खून में है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के सामने क्षत्रिय समाज के लोगों ने संगठन खड़ा किया. समाज की रक्षा और शैक्षणिक विकास के लिए क्षत्रिय समाज हमेशा से काम करता आया है. 36 कोम को साथ लेकर चलना चाहिए. देश को जब भी जरूरत पड़ी तो क्षत्रिय समाज आगे आया. क्षत्रिय समाज गांव कस्बों में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने का काम किया है. समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम अभी भी करना है. एक सपना पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने देखा उस सपने को पूरा करना हमारा कर्तव्य है. महिला शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है.

वसुंधरा राजे ने कहा कि समाज में फूट होने से समाज कमजोर होता है, हम सबको संगठित होकर काम करना होगा. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इस ओर कदम आगे बढ़ा रही है. महिलाओं को आगे बढ़ाने में महासभा का अहम योगदान योगदान है. आज भी क्षत्रिय समाज में बेटों को शिक्षा देते हैं, बेटियों को शिक्षा नहीं देते, लोगों की सोच ऐसी होती है कि बिटिया शादी करके दूसरों के चली जाएगी. ऐसी सोच को बदलना होगा. बालिकाओं को शिक्षा देना जरूरी है. पिछली भाजपा सरकार के सामने आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की तैयारी की गई थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण भाजपा की सरकार नहीं बन सकी. जिसके चलते काम अधूरा रह गया. जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

इसी के साथ ही मंच पर मौजूद अतिथियों ने कहा आज के युवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति ज्यादा बढ़ रही है जिसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी आगे बढ़े. इसी के साथ ही शादियों में होने वाले अनावश्यक खर्च को कम किए जाने पर जोर दिया गया. शादी में दिखावे के लिए जितना पैसा खर्च किया जाता है वह पैसा बिटिया के नाम बैंक में जमा करवा देना चाहिए, जिससे उसका जीवन संवर सके.

Reporter- Anup Sharma

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब बढ़ने लगा तापमान, आज से फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी

हनुमान बेनीवाल पहुंचे इंद्र कुमार के घर, बोले-सीएम गहलोत इनके इशारे पर काम करते हैं

 

Trending news