LPG Gas Cylinder Price: महंगाई से राहत, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए नए दाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239649

LPG Gas Cylinder Price: महंगाई से राहत, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए नए दाम

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि आज तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. 

LPG Gas Cylinder Price: महंगाई से राहत, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए नए दाम

Jaipur: महंगाई से लोगों को मामूली राहत आज मिली है. तेल-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 191.50 रुपये की कमी है. इस कमी के साथ आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जयपुर में 2046.50 रुपये में बाजार में मिल रहा है. 

हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि आज तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. 

इस कमी के बाद जयपुर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,238 से कम होकर 2046.50 रुपये प्रति सिलेंडर हुई है. उन्होंने बताया कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर अब भी बाजार में 1006.50 रुपये में मिल रहा है. कंपनियों ने इससे पहले 1 जून को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की थी, तब 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 126.50 रुपये कम हुए. इस तरह 30 दिन के दौरान कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में कंपनियों ने कुल 318 रुपये की कमी की है. 

यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड को लेकर प्रतापगढ़ बंद, आरोपियों को फांसी की मांग

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news