Rajasthan Live News: देसूरी नाल के पंजाब मोड पर पलटी स्कूल की बस, हादसे में तीन बच्चियों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2548788

Rajasthan Live News: देसूरी नाल के पंजाब मोड पर पलटी स्कूल की बस, हादसे में तीन बच्चियों की हुई मौत

Rajasthan Live News, 8 December 2024: राजस्थान में ठंड का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं जोधपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ हैडक्वाटर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे गए हैं. राहुल गांधी का जयपुर दौरा आज है. वह करीब 7:15 बजे तक जयपुर पहुँचेगे. यहां पढ़ें राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर...

Rajasthan Live News: देसूरी नाल के पंजाब मोड पर पलटी स्कूल की बस, हादसे में तीन बच्चियों की हुई मौत
LIVE Blog

Rajasthan Live News, 8 December 2024: राजस्थान के लिए बेहद खास है. राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर सरकार तैयारियों में जुटी हैं. साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सब चौक चौबंद किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. इस बीच जोधपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीएसएफ हैडक्वाटर कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे गए हैं. राहुल गांधी का जयपुर दौरा आज है. वह करीब 7:15 बजे तक जयपुर पहुँचेगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

08 December 2024
16:35 PM

Rajasthan Live News: शहर में भटके हुए पैंथर को फिर छोड़ा वन क्षेत्र

 

 

15:21 PM

Rajasthan Live News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जोधपुर प्रवास 

 

 

13:27 PM

Rajasthan Live News: दिल्ली की युवती से जयपुर में दुष्कर्म

 

 

11:12 AM

Rajasthan Live News: देसूरी नाल के पंजाब मोड पर पलटी स्कूल की बस

राजसमंद के चारभुजा थाना इलाके से बड़ी खबर,

देसूरी नाल के पंजाब मोड पर पलटी स्कूल की बस,

हादसे में तीन बच्चियों की हुई मौत,

चारभुजा थाना पुलिस पहुंची मौके पर.

10:22 AM

Rajasthan Live News: राहुल गांधी पहुंचे खेड़ापति आश्रम

सामोद के खेड़ापति आश्रम धाम में कांग्रेस का 10 दिवसीय सर्वोदय संगम नेतृत्व शिविर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे खेड़ापति आश्रम, 17 राज्यों के 49 तथा राजस्थान के 12 प्रतिभागी ले रहे शिविर में भाग, सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी नेतृत्व निर्माण कर रही है, सर्वोदय संकल्प के जरिए कांग्रेस प्रतिभागियों को देश, राजनीति, दुनिया, शहरी समाज स्वयं की राजनीति की समझ बढ़ाने के लिए तैयार किया जा रहा, 1 दिसंबर से शुरू हुए सर्वोदय संगम शिविर का आज आठवां दिन है, ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जायेगा प्रतिभागियों को भ्रमण.

10:19 AM

Rajasthan Live News: पल्स पोलियो दिवस के तहत जिले में 1267 बूथ पर पिलाई जा रही दवा 

टोंक, पल्स पोलियो दिवस, आज जिले में 1267 बूथ पर पिलाई जा रही दवा, हाउस टू हाउस 1687 बनाई गई टीमें, 46 ट्रांजिट टीमें, 10 मोबाइल टीमें, 191 सुपरवाइजर टीमें तैनात, 2लाख 671 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का रखा गया लक्ष्य, सीएमएचओ डॉक्टर अशोक यादव ने दी जानकारी.
09:05 AM

Rajasthan Live News: उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

जयपुर, उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आज 87.50 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा, प्रदेश के 39 जिलों में आयोजित किया जाएगा, अभियान अभियान के तहत जन्म से 5 वर्ष तक के करीब 87.50 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, अभियान के सफल आयोजन के लिए 46,887 पोलियो बूथ स्थापित किये गये और 59,936 टीमे बनाई गई, इनमें 5,396 ट्रांजिट टीम एवं 7,653 मोबाईल टीमें भी शामिल, अभियान के प्रथम दिवस को बूथ पर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी, छूटे हुए बच्चों को अगले 2 दिन और जयपुर शहर में अगले 3 दिन तक घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा गायत्री राठौर करेगी आज, अभियान की शुरुआत गांधीनगर पीएचसी सेंटर से अभियान की जाएगी शुरुआत.

09:04 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस समारोह

जोधपुर बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस समारोह, चंदेल स्टेडियम में परेड का होगा आयोजन, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समारोह के मुख्य अतिथी, परेड में जवानों के साथ 48 ऊंट,27 घोड़े, 16 स्वांन व तोपखाना समारोह में जवानों का होगा सम्मान, 07 वीरता पदक,1 जीवन रक्षा पदक, 06 राष्ट्रपति पुरस्कार से होगा सम्मान.

09:02 AM

Rajasthan Live News: भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण

जोधपुर, प्रदेश की भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यक्रम, 12 दिसम्बर को जोधपुर में होंगे कार्यक्रम, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शिरकत, कार्यक्रम मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में होगा, कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए चल रही है तैयारियां.

08:47 AM

Rajasthan Live News: मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से शीतलहर का अलर्ट किया जारी

जयपुर, मौसम विभाग से जुड़ी खबर, मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से शीतलहर का अलर्ट किया जारी, गुलाबी शहर पहुंची सर्द हवा ने मौसम का बदला मिजाज, शुक्रवार रात रही अब तक इस सीजन की सबसे सर्द रात, तापमान 2.8 डिग्री लुढ़ककर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, तापमान गिरने से दिन और रात में बढ़ रही ठिठुरन, सुबह-शाम छूटने लगी धूजणी विभाग के अनुसार 15 दिसंबर के बाद हल्का कोहरा पड़ने की संभावना, कोहरा पड़ने से विजिबिलिटी पर पड़ेगा असर सड़क, रेल, हवाई परिवहन हो सकते है प्रभावित.

07:12 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान समिट में मेहमानों का आगमन हुआ शुरू

जयपुर, राइजिंग राजस्थान में गेस्ट्स के आगमन का सिलसिला शुरू, ITC के CMD संजीव पुरी इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली से पहुंचे जयपुर,  CII के DG चंद्रजीत बनर्जी आज सड़क मार्ग से पहुंचे जयपुर,  सेंट गोबैन इंडिया के CMD बी संथानम चेन्नई से पहुंचे जयपुर, वोल्वो ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट कमल बाली भी जयपुर पहुंचे.

07:10 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान समिट में देश-विदेश से आएंगे उद्यमी

जयपुर, राइजिंग राजस्थान समिट में देश-विदेश से आएंगे उद्यमी, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल दोपहर 12:10 बजे पहुंचेंगे जयपुर, श्री सीमेंट समूह के वाइस चेयरमैन प्रशांत बांगर करेंगे शिरकत,  महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा निजी विमान से आएंगे, हीरो फिनकॉर्प के सीईओ अभिमन्यु मुंजाल भी पहुंचेंगे.

07:08 AM

Rajasthan Live News: राहुल गांधी का जयपुर दौरा 

जयपुर,  राहुल गांधी का जयपुर दौरा, जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी करीब 7:15 बजे तक पहुँचेंगे, इसके बाद सामोद जाने का है कार्यक्रम, समोद में नेतृत्व संगम कैम्प में लेंगे हिस्सा, पिछले एक सप्ताह से समोद में चल रहा है नेतृत्व संगम कैम्प.

07:05 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

जोधपुर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे बीएसएफ हैडक्वाटर, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बीएसएफ हैडक्वाटर, बीएसएफ हेडक्वार्टर पर करेंगे, बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत.

Trending news