Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, राजस्थान राइजिंग समिट में भी होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2505208

Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, राजस्थान राइजिंग समिट में भी होंगे शामिल

Rajasthan Weather Update: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा आज से चुनावी दौरे पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा देवली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि डोटासरा 8 से 10 नवंबर तक अलग-अलग जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चोरासी में बडौदामेव और महेश रोत के समर्थन में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी.

 

Rajasthan Live Update: सीएम भजनलाल शर्मा चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, राजस्थान राइजिंग समिट में भी होंगे शामिल
LIVE Blog
Rajasthan Weather Update: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज चुनावी दौरे पर हैं. वे आज कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, जिसमें देवली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा भी शामिल है. यह जनसभा आगामी चुनावों में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए महत्वपूर्ण होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा आज से उपचुनाव के प्रचार अभियान पर निकलेंगे. वे 8 से 10 नवंबर तक अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. आज रामगढ़ में बडौदामेव में जनसभा होगी, इसके बाद खींवसर, सलूंबर और चोरासी में भी सभाएं आयोजित की जाएंगी. डोटासरा 9 को खींवसर और 10 को सलूंबर और चोरासी में महेश रोत के समर्थन में जनसभा करेंगे.
08 November 2024
07:48 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह की निगरानी में डीसीपी राजर्षि राज, एसीपी छवी शर्मा और थानाधिकारी दिलीप सिंह ने मिलकर इस मामले की जांच की. सरदारपुरा थाने में 8 दिनों तक चली जांच के बाद पुलिस को गुलामुद्दीन नामक मुख्य संदिग्ध को पकड़ने में सफलता मिली. अब पुलिस उसकी पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने की उम्मीद करती है.

07:48 AM

Rajasthan Live News: बूँदी जिले के हिण्डोली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक डम्पर और स्लीपर बस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रात में नेशनल हाइवे 52 पर राठौर होटल के पास हुई. घायलों को 108 और हाइवे एम्बुलेंस की मदद से हिण्डोली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बूँदी अस्पताल रेफर कर दिया गया. हिण्डोली पुलिस घटना की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

07:13 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में एक प्रशासनिक विवाद सामने आया है, जहां डीएलबी ने आयुक्त हैरिटेज अरुण कुमार के आदेश को चुनौती देते हुए रजनी माधीवाल को हैरिटेज निगम से रिलीव करने पर आपत्ति जताई है. माधीवाल को पहले उपायुक्त पशु प्रबंधन हैरिटेज के रूप में तैनात किया गया था, लेकिन आयुक्त अरुण कुमार ने उन्हें रिलीव कर दिया और अनिता मित्तल को यह जिम्मेदारी सौंप दी. यह मामला तब गर्माया जब रजनी माधीवाल ने अवैध पशु डेयरी संचालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी.

07:12 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत माइंस-पेट्रोलियम सेक्टर की प्री समिट आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खनन सेक्टर में कई प्रस्ताव आए. इस प्री समिट में एक लाख 38 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 77 हजार 721 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं. माइनिंग सेक्टर में 41 हजार करोड़ से अधिक और पेट्रोलियम सेक्टर में 19 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

Trending news