Rajasthan live News: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, SI भर्ती को रद्द करवाने की करेंगे मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2462213

Rajasthan live News: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, SI भर्ती को रद्द करवाने की करेंगे मांग

Rajasthan live News, 7 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए अहम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण करेंगे. टाइगर सफारी का विकास वन विभाग और जेडीए द्वारा किया गया है. पीसीसी के नए प्रदेश सह प्रभारी आज जयपुर आएंगे. माली सैनी महासभा पंचायत संस्था का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog

Rajasthan live News, 7 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास होने जा रहा है. सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण करेंगे.यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा विशिष्ट अतिथि होंगे. वन मंत्री संजय शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे. ऋतिक मकवाना और पूनम पासवान सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से शिष्टाचार भेंट करेंगे. SI भर्ती 2021 की समीक्षा के लिए कमेटी की पहली बैठक आज होनी है. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दोपहर 3 बजे विश्वकर्मा इण्डस्ट्री एसोसिएशन के साथ वीकेआई में संवाद करेंगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

07 October 2024
09:58 AM

Rajasthan live News: दौसा में देर रात्रि को सदर थाना क्षेत्र में हुए तीन हादसे

दौसा, देर रात्रि को सदर थाना क्षेत्र में हुए तीन हादसे, दो हादसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए, वही एक हादसा हुआ एनएच 21पर, एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक और पिकअप, हादसे में एक घायल और एक भैंस की मौत, वहीं एनएच 21 पर ट्रक ने पीछे से मारी निजी बस के टक्कर हादसे में बस सवार कुछ लोगों हुए हल्के चोटिल, घायलों को करवाया जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस हादसों की वजह तलाशने में जुटी.

08:40 AM
Rajasthan live News: जयपुर 
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन. एसआई भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन.  राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर होगा प्रदर्शन. करीब 11:30 बजे विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर छूटेंगे छात्र.
07:42 AM
Rajasthan live News: Jaipur 
पर्यटन क्षेत्र में राइजिंग राजस्थान प्री समिट. कल उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में समिट सेशन का आयोजन, राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन की 3 नीतियां लाना प्रस्तावित, नई पर्यटन इकाई नीति,पर्यटन नीति और फिल्म पर्यटन नीति पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी प्री समिट में रहेंगे मौजूद.
06:41 AM
Rajasthan live News: माली सैनी महासभा पंचायत संस्था का शपथ ग्रहण समारोह, आज नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पूर्व राज्यमंत्री भूपेंद्र सैनी,बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा,  उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी,चौमूं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, डायरेक्टर गौसेवा आयोग मोतीबाबा सांखला, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा छुट्टन लाल सैनी, सभापति,पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे.
06:40 AM
Rajasthan live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दोपहर 3 बजे विश्वकर्मा इण्डस्ट्री एसोसिएशन के साथ वीकेआई में संवाद करेगी, 8 अक्टूबर को पर्यटन क्षेत्र को लेकर ललित होटल में दिया कुमारी के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान प्री समिट आयोजित किया जाएगा.
06:39 AM
Rajasthan live News: SI भर्ती 2021 की समीक्षा के लिए कमेटी की पहली बैठक आज, सचिवालय में सुबह 11 बजे बुलाई मीटिंग, मंत्री जोगाराम पटेल हैं कमेटी के संयोजक.
06:39 AM
Rajasthan live News: पीसीसी के नए प्रदेश सह प्रभारी आज आएंगे जयपुर. ऋतिक मकवाना और पूनम पासवान सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से शिष्टाचार भेंट करेंगे, दोनों डोटासरा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक कार्यों पर करेंगे चर्चा, कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म विभाग कार्यकारिणी से भी होंगे रूबरू.
06:38 AM
Rajasthan live News:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  सुबह 11 बजे नाहरगढ़ टाइगर सफारी का करेंगे लोकार्पण,  वन विभाग और जेडीए द्वारा किया गया है टाइगर सफारी का विकास,  सफारी में बाघिन भक्ति को आज खुले में छोड़ा जाएगा, बाघ गुलाब और बाघिन चमेली भी रहेंगे टाइगर सफारी में, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा होंगे विशिष्ट अतिथि,  वन मंत्री संजय शर्मा करेंगे समारोह की अध्यक्षता.

Trending news