Rajasthan Live News: विश्व प्रसिद्द पुष्कर मेले का हुआ आग़ाज़, बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर समेत कई हस्तियां देंगी प्रस्तुति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2497312

Rajasthan Live News: विश्व प्रसिद्द पुष्कर मेले का हुआ आग़ाज़, बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर समेत कई हस्तियां देंगी प्रस्तुति

Rajasthan live Breaking: आज का दिन राजस्थान के लिए बेहद खास है. आज सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर के दौरे पर रहेंगे. वहीं अक्षरधाम मंदिर में आज अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें गोवर्धन और गौ पूजा के बाद दर्शनों के लिए पट खुलेंगे.

Rajasthan Live News: विश्व प्रसिद्द पुष्कर मेले का हुआ आग़ाज़, बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर समेत कई हस्तियां देंगी प्रस्तुति
LIVE Blog
Rajasthan live Breaking: आज का दिन राजस्थान के लिए बेहद खास है. आज सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर के दौरे पर रहेंगे. वहीं अक्षरधाम मंदिर में आज अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें गोवर्धन और गौ पूजा के बाद दर्शनों के लिए पट खुलेंगे. इस अवसर पर ठाकुरजी को चारों दिशाओं के 1001 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा, जिनमें राजस्थानी, गुजराती, उत्तर और दक्षिण भारतीय व्यंजन के साथ-साथ दूध, फलों, अनाज से बने पारंपरिक भारतीय व्यंजन और चाइनीज, इटालियन, मैक्सिकन जैसे विदेशी व्यंजन शामिल होंगे. इसके अलावा, अक्षय पात्र मंदिर में भी अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा, जो भगवान कृष्ण की महिमा और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है.
02 November 2024
13:50 PM

Rajasthan Live News: विश्व प्रसिद्द पुष्कर मेले का हुआ आग़ाज़

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024, अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा देंगे प्रस्तुति, पुष्कर के मेला मैदान में 12 नवंबर को अनूप जलोटा बहाएंगे भजनों की सरिता, 14 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति, आयोजनों को लेकर पर्यटक और स्थानीय होटल व्यवसाईयों में उत्साह.

13:43 PM

Rajasthan Live News: भारजा नदी गांव में आज भी निभाई जा रही गोवर्धन पूजा की पुरानी परंपरा

भारजा नदी गांव में आज भी निभाई जा रही गोवर्धन पूजा की पुरानी परंपरा, करीब 200 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा, पूरे गांव ने कि यहां सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा, गोवर्धन पूजा के बाद वाहनों से लगाई गोवर्धन की परिक्रमा, ट्रैक्टर सहित दुपहिया व चौपहिया वाहनों से लगाई परिक्रमा, गोवर्धन परिक्रमा के दौरान युवाओं ने की आतिशबाजी, अनोखी परंपरा को देखने के लिए उमड़ा सैलाब, आसपास के गांवों से गोवर्धन पूजा देखने के लिए उमड़ी भीड़.

13:43 PM

Rajasthan Live News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत जाएंगे मुम्बई

पूर्व सीएम अशोक गहलोत जाएंगे मुम्बई, दोपहर 2 बजे होंगे मुम्बई के लिए रवाना, महाराष्ट्र चुनाव के सिलसिले में करेंगे पार्टी नेताओं से चर्चा.

12:39 PM

Rajasthan Live News: गोवर्धन पूजा कर ठाकुरजी को लगाया गया भोग

जयपुर, गर्म तासीर के व्यंजनों की खुशबू से महक उठे देवालय, गोवर्धन पूजा कर ठाकुरजी को लगाया भोग, घरों-मंदिरों में ठाकुरजी को अन्नकूट सहित अन्य व्यंजनों का भोग लगाया, बाजरा, मूंग, मोठ व मिक्स सब्जी सहित गर्म तासीर वाले अन्य व्यंजनों की खुशबू, गोवर्धन पर्वत की झांकी सजाकर पूजा की गई, कल भाईदूज के साथ दीपोत्सव का समापन होगा.

11:03 AM

Rajasthan Live News: महिलाओं ने की गोवर्धन भगवान की पूजा 

मालपुरा (टोंक) गाय के गोबर से घरों के बाहर गोवर्धन की आकृति बनाकर महिलाओं ने की गोवर्धन भगवान की पूजा, बालकों ने चलाए पटाखे, महिलाओं ने परिवार में सुख समृद्धि की कामना की, शुभ-मुहूर्त में पूजा-अर्चना की, मंदिरों में अन्नकूट पर आज लगेगा अन्नकूट का भोग. 

11:02 AM

Rajasthan Live News: कल्याण जी महाराज के आज 601 किलो अन्नकूट का लगेगा भोग

मालपुरा (टोंक) कल्याण जी महाराज के आज 601 किलो अन्नकूट का लगेगा भोग, मालपुरा उपखंड के विश्व प्रसिद्ध धर्म नगरी डिग्गी में आज मनाया जाएगा अन्नकूट महोत्सव, 36 प्रकार के व्यंजनों से 601 किलों अन्नकूट का लगाया जाएगा भोग, श्री कल्याण मंदिर ट्रस्ट सदस्य गिरिराज शर्मा ने दी जानकारी. 

11:01 AM

Rajasthan Live News: आस्था और श्रद्धा के साथ घर-घर में श्रद्धालु गोबर से गोवर्धन भगवान का विग्रह बनाकर करेंगे पूजा-अर्चना

धौलपुर, जिले भर में आज होगी गोवर्धन पूजा बड़े आस्था और श्रद्धा के साथ घर-घर में श्रद्धालु गोबर से गोवर्धन भगवान का विग्रह बनाकर करेंगे पूजा-अर्चना , गोवर्धन भगवान को पकवान एवं मिष्ठान से भोग लगाकर सुख समृद्धि की करेंगे कामना, गोवर्धन पूजा के दिन 56 या 108 तरह के महिलाएं पकवान बनाती हैं, जिनका गोवर्धन भगवान को भोग लगाया जाता है इन सभी पकवानों को एक साथ मिलाया जाता है, जिसे ब्रज क्षेत्र में अन्नकूट के नाम से जाना जाता है.

09:34 AM

Rajasthan Live News: नवलगढ़ के मंडी गेट के पास शुक्रवार देर रात एक भयानक हादसा हुआ. एक कार विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए. हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई. विद्युत पोल से टकराने के कारण विद्युत तार भी टूट गए, जिससे इलाके में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई. यह घटना नवलगढ़ के मंडी गेट के पास शुक्रवार देर रात की है.

08:03 AM

Rajasthan Live News: जयपुर के अक्षरधाम मंदिर में आज अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है. गोवर्धन और गौ पूजा के बाद दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुलेंगे. इस अवसर पर ठाकुरजी को 1001 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा, जिनमें राजस्थानी, गुजराती, उत्तर और दक्षिण भारतीय व्यंजन के साथ-साथ दूध, फलों, अनाज से बने पारंपरिक भारतीय व्यंजन और चाइनीज, इटालियन, मैक्सिकन जैसे विदेशी व्यंजन शामिल हैं. यह भोग ठाकुर जी को समर्पित किया जाएगा, जो भगवान कृष्ण की महिमा और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है.

07:06 AM

Rajasthan Live News: आज गिर्राज गोवर्धन पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. डीग के प्रसिद्ध गोवर्धन पर्वत की सात कोसीय परिक्रमा मार्ग श्रद्धालुओं से भर गया. नाचते-गाते श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं, जिनमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रांतों से आए हुए भक्त शामिल हैं. भक्तों ने गिरिराजजी पर दुग्धाभिषेक किया और रोली चंदन लगाकर पूजा अर्चना की. पूछरी का लोटा और श्रीनाथजी मुकुट मुखारविंद मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई. गिर्राज गोवर्धन तलहटी गिर्राज महाराज के जयकारों से गूज उठी. परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह अन्नकूट प्रसादी और छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया. विदेशी भक्तों ने भी गिर्राज गोवर्धन की पूजा की.

07:05 AM
Rajasthan Live News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण अपनाया है. उन्होंने बताया कि पार्टी के घोषणापत्र में दर्ज दृष्टिकोण के आधार पर कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई गईं. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के हर कार्यकाल में पहली कैबिनेट बैठक में पार्टी के घोषणापत्र पर चर्चा होती थी और उसे सरकार का नीतिगत दस्तावेज बनाया जाता था.

Trending news