Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ करेंगे रामगढ़-दौसा का दौरा, विधायक-मंत्री विधानसभा में करेंगे जनसंपर्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2507778

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ करेंगे रामगढ़-दौसा का दौरा, विधायक-मंत्री विधानसभा में करेंगे जनसंपर्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रामगढ़-दौसा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल होंगे. इस दौरान 15 अन्य पदाधिकारी, विधायक और मंत्री उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क और प्रचार करेंगे.

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ करेंगे रामगढ़-दौसा का दौरा, विधायक-मंत्री विधानसभा में करेंगे जनसंपर्क
LIVE Blog
Rajasthan Live News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज रामगढ़-दौसा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल होंगे. इस दौरान 15 अन्य पदाधिकारी, विधायक और मंत्री उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क और प्रचार करेंगे. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य नेता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. एक अलग घटना में, अजमेर के बांदनवाड़ा में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से 6 लोगों को अजमेर रेफर किया गया है.
10 November 2024
14:08 PM

Rajasthan Live News: दईजर मंडल नाथ क्षेत्र में खनन के दौरान हादसा

जोधपुर, दईजर मंडल नाथ क्षेत्र में खनन के दौरान हादसा, खनन के लिए किये गए ब्लास्ट से एक हादसा, एक निर्माण निर्माणधीन मकान की छत गिरने से एक 12 साल की बच्ची की मौत, परिवार के तीन लोग हुए गम्भीर घायल.

12:56 PM

Rajasthan Live News: राजस्थान के तापमान में आई गिरावट 

राजस्थान के तापमान में आई गिरावट, लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया, वहीं बाड़मेर-फलौदी में अभी भी तापमान 20 डिग्री से ऊपर, राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू पर रात में बढ़ी ठंडक, माउंट आबू में रात का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, राजस्थान में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना, पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी राजस्थान में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना, पश्चिमी हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना.

12:55 PM

Rajasthan Live News: रामगढ़ के खेल मैदान में सचिन पायलट कि सभा में उमड़ा जनसैलाब

रामगढ़ के खेल मैदान में सचिन पायलट कि सभा में उमड़ा जनसैलाब. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली,सांसद भजनलाल जाटव,पूर्व कैबिनेट मंत्री शंकुन्तला रावत सहित तमाम विधायक व कार्यकर्ता मौजूद, सचिन पायलट के आने से पहले भर गया पंडाल, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन.

12:54 PM
Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का दोपहर में रोड शो
 
दौसा, सीएम भजनलाल शर्मा का दोपहर में रोड शो, पी वाले बालाजी से गांधी तिराहे तक रोड शो, बरकत स्टेच्यू,नागौरी पुलिया, मानगंज होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचेंगे सीएम, जहां एकत्रित लोगों को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन हुए अलर्ट, रोड शो के मार्ग में किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध, जिले के कई थानों का पुलिस जाप्ता किया तैनात.
09:22 AM

Rajasthan Live News: उदयपुरवाटी में एक हत्या के मामले में जिला एवं सेशन न्यायधीश दीपा गुर्जर ने ओमप्रकाश उर्फ बॉबी को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया. पांच साल पहले बॉबी ने अपने दोस्त पिंटू शर्मा उर्फ विक्रमजीत की हत्या की थी. घटना में बॉबी ने पहले पिंटू को शराब पिलाई और फिर बोतल और पत्थर से वार कर उसकी जान ले ली थी.

08:07 AM

Rajasthan Live News: आज नीमकाथाना के शाहपुरा रोड स्थित मदीना कॉलोनी में अमरसरिया मनिहार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी शैक्षिक उपलब्धियों से समाज को गौरवान्वित किया है. यह समारोह समाज की ओर से प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ा सकें. समारोह में इन प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करके उनकी उपलब्धियों को मान्यता दी जाएगी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

08:06 AM
Rajasthan Live News: आज नीमकाथाना के शाहपुरा रोड स्थित मदीना कॉलोनी में अमरसरिया मनिहार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा, जो अपनी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं. यह समारोह समाज की ओर से प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है.
08:06 AM
Rajasthan Live News: सांचौर में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित किया जाएगा. राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कौशल इंटरनेशनल होटल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्यमियों को राज्य सरकार की उद्योगों से जुड़ी योजनाओं और क्षेत्र में उद्योग लगाने हेतु उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. सांसद लुंबाराम चौधरी, विधायक जीवाराम चौधरी, जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ सहित प्रवासी और स्थानीय उद्यमी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
08:05 AM
Rajasthan Live News: श्रीमाधोपुर के विजयपुरा गांव में गौ रक्षक दल ने रात 11 बजे एक ट्रक को पकड़ लिया, जिसमें गौवंश की तस्करी की जा रही थी. ट्रक में से एक गौवंश की मौत हो गई थी. ट्रक चालक और तस्कर गौ रक्षक टीम को देखकर फरार हो गए. ट्रक में दो दर्जन से अधिक गौवंश भरे हुए थे, जिन्हें श्री कृष्ण गौशाला में खाली कराया गया. जाजोद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया.

Trending news