जयपुर में पकड़ा गया 'लादेन', गैंगस्टर पपला से है गहरी दुश्मनी, अब पुलिस उगलवाएगी राज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1508373

जयपुर में पकड़ा गया 'लादेन', गैंगस्टर पपला से है गहरी दुश्मनी, अब पुलिस उगलवाएगी राज

Gangster Laden :  राजधानी जयपुर में पुलिस ने नामी बदमाश लादेन को गिरफ्तार किया है. लादेन के विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के विभिन्न थानों में करीब 27 प्रकरण दर्ज है. 

जयपुर में पकड़ा गया 'लादेन', गैंगस्टर पपला से है गहरी दुश्मनी, अब पुलिस उगलवाएगी राज

Gangster Laden : राजधानी जयपुर में अवैध हथियार, सक्रिय गैग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाशों और हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन "Action Against Guns" (AAG) के तहत कार्रवाई करते हुए नामी बदमाश लादेन को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस स्पेशल टास्क के लिए एक खास सीएसटी टीम गठित की गई थी. सीएसटी के दिलीप सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध हथियार, सक्रिय गैग्स सदस्यों, अवैध हथियार रखने वालों और ईनामी अपराधियों के विरुद्ध सूचना इक्कठी कर थाना ज्योति नगर जिला जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ जॉइंट ऑपरेशन करते हुये आरोपी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन और उसके साथी राहुल बढावास को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा 07 कारतूस और एक लग्जरी कार RJ 32 UB 6685 को बरामद की गई है . इस कार्रवाई में कांस्टेबल खेमसिंह की अहम भूमिका रही है.

गिरफ्तार आरोपीयों से पूछताछ में हुए खुलासे
गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ लादेन मूलतः पहाड़ी थाना बहरोड जिला अलवर का निवासी है जो गम्भीर प्रवृति अपराधी है जिसके विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के विभिन्न थानों में करीब 27 प्रकरण दर्ज है. विक्रम उर्फ लादेन ब्याज में रूपये देने का धंधा, फिरौती के रूपये ऐंठना आदि अपराध करता है.

गिरफ्तार आरोपी राहुल , कोटपूतली जिला जयपुर ग्रामीण का निवासी है जो चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने एवं मारपीट करने का आदि है. जिसके विरुद्ध करीब 17 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है.

बदमाश विक्रम उर्फ लादेन अपनी खुद की गैंग संचालित करता है जो राजस्थान के जिले अलवर, भिवाडी, भरतपुर कोटपूतली जयपुर जयपुर ग्रामीण एवं दिल्ली, गुडगांव, हरियाणा में सक्रिय है. उक्त आरोपित पपला गैंग का विरोधी है जो अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिये एवं आपसी रंजीश के कारण दोनों गैंगों में गैंगवार की सम्भावना बनी रहती है. गिरफ्तार बदमाश जयपुर शहर में कोई गैंगवार की वारदात करने की फिराक में थे जिनको वारदात से पूर्व ही मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें..

पहले मेड़ता MLA की कार से,अब हनुमान बेनीवाल के घर से चोरी, चोरों के निशाने पर RLP नेता

माउंट आबू और पुष्कर के साथ इन जिलों को 50% छूट पर मिलेगा शराब बेचने का स्थाई लाइसेंस

Trending news