Rajasthan politics: मुख्यमंत्री गहलोत के आरोप पर अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने पलटवार किया है. मीणा ने मुख्यमंत्री पैर की चोट को लेकर और लाल डायरी को लेकर भी निशाना साधा है. किरोड़ी मीणा ने कहा कि किसानों के कार्यक्रम में जानबूझकर मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए.
Trending Photos
Rajasthan politics, Jaipur News: संसद के मॉनसून सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है और मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा है. आज इसी को लेकर विपक्षी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद में पहुंचे. इधर, दूसरी और पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर दौरे पर रहे. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सम्बोधन को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री गहलोत के आरोप पर अब राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने पलटवार किया है.
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पीएम मोदी के सीकर दौरे पर किसान सम्मान निधि 14वीं किस्त जारी की गई. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ना जाना तमाम किसानों का अपमान है और पीएम मोदी का अपमान है. 30 मिनट के प्रोग्राम में अगर 3 मिनट भी बोलने को मिल रहे हैं तो वह भी काफी है.
ये भी पढ़ें- PMO और CM गहलोत के बीच सियासी जंग, PM मोदी ने साधा 'Lal Diary' से निशाना तो गहलोत ने कहा- आपके पास एजेंसियां हैं...
साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री पैर की चोट को लेकर और लाल डायरी को लेकर भी निशाना साधा है. किरोड़ी मीणा ने कहा कि किसानों के कार्यक्रम में जानबूझकर मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. अगर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होते तो उन्हें हाईकमान को जवाब देना पड़ता. गहलोत ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों से किया वादा भी नहीं निभा पाए हैं. किसानों की चिंता होती तो किसानों का पूर्ण कर्जा माफ करते. इतने बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ना जाना किसानों का अपमान हैं.