Gangster Lawrence Bishnoi Encounter: करणी सेना के नेता राज शेखावत ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने घोषणा की है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
Trending Photos
Karni Sena Leader Raj Shekhawat: करणी सेना के नेता राज शेखावत ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने घोषणा की है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे करणी सेना की ओर से 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. यह घोषणा राजस्थान में कर्णी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद की गई है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग
करणी सेना के नेता राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग करते हुए इनाम देने की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर करणी सेना के नेता राज शेखावत का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वो कहते दिख रहे हैं कि " जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये देंगे'. इसके अलावा, करणी सेना उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी अपने हाथ में लेगी. यह घोषणा अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद की गई है, जिसके लिए लॉरेंस बिश्नोई को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
जो पुलिसकर्मी आंतकवादी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को @RRKarniSena की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा@IAMRAJSHEKHAWAT pic.twitter.com/QnTEwGAi9j
— Karni Sena (@RRKarniSena) October 21, 2024
करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत
लॉरेंस बिश्नोई हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुर्खियों में है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है. राज शेखावत ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार को भी इस मामले में जवाबदेह होना चाहिए कि ऐसे गैंगस्टर को पनाह क्यों दी जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल में बंद है और उसने पहले भी सलमान खान को धमकी दी है. राज शेखावत मध्य गुजरात के दौरे पर हैं और उन्हें क्षत्रिय महासम्मेलन में आने का न्योता दिया गया था.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, आरोप लगाया है कि वह जेल में बैठकर लोगों का मर्डर करवा रहा है और धमकी देकर फिरौती वसूली जा रही है. राज शेखावत ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि वह ऐसे गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई में देरी क्यों कर रही है, जिससे पूरे देश में डर का माहौल बनता जा रहा है. उन्होंने यह बयान वडोदरा में क्षत्रिय समाज की जनसभा में दिया, जो 22 दिसंबर को अहमदाबाद में होने वाले क्षत्रिय एकता महासम्मेलन के लिए आयोजित की जा रही है. राज शेखावत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!