जमवारामगढ़: 3 छात्रों की मौत के बाद हरकत में पुलिस महकमा, 3 दिन में जब्त की 41 पिकअप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1487784

जमवारामगढ़: 3 छात्रों की मौत के बाद हरकत में पुलिस महकमा, 3 दिन में जब्त की 41 पिकअप

Jamwa Ramgarh, Jaipur: राजस्थान के मनोहरपुर दौसा नेशनल हाइवे पर गठवाड़ी कस्बे के समीप सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है. हादसे के बाद हाइवे पर रायसर थाना पुलिस, हाइवे चेतक और इंटरसेप्टर कार ने अब तेज रफ्तार से और यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ताई बरतना शुरू कर दिया है. 

 

जमवारामगढ़: 3 छात्रों की मौत के बाद हरकत में पुलिस महकमा, 3 दिन में जब्त की 41 पिकअप

Jamwa Ramgarh, Jaipur: राजस्थान के मनोहरपुर दौसा नेशनल हाइवे पर गठवाड़ी कस्बे के समीप सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है. हादसे के बाद हाइवे पर रायसर थाना पुलिस, हाइवे चेतक और इंटरसेप्टर कार ने अब तेज रफ्तार से और यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ताई बरतना शुरू कर दिया है. 

पुलिस ने पिछले तीन दिन में 41 पिकअप को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है, ऐसे में अब रायसर पुलिस थाना पिकअप से भर गया है. रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि हाइवे पर पिकअप के अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 15 बाइक जब्त की है, वहीं 80 वाहनों के चालान भर कार्रवाई की है.

पिकअप चालकों में हड़कंप, ढूंढ रहे गांवों का रास्ता
हाइवे पर तेज रफ्तार से गुजरने वाली पिकअप पर पुलिस द्वारा जब्त करने के बाद पिकअप चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में अब पिकअप चालक हाइवे को छोड़ गांवों का रास्ता तलाश रहे है. हालांकि थाना प्रभारी ने जयपुर प्रतापगढ़ स्टेट हाइवे पर स्थित ताला चौकी और गठवाड़ी ताला रोड़ पर स्थित गठवाड़ी चौकी पुलिसकर्मियों को पिकअप चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे रखे है.

यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : फ्लाइंग किस के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया ये इशारा

समझाइश का दौर खत्म, अब होगी कार्रवाई
हाइवे पर अचानक हादसों की संख्या बढ़ने के बाद पुलिस अब सख्त हो गई है. रायसर थाना प्रभारी ने बताया कि हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से पहले समझाइश की गई थी, लेकिन अब समझाइश का दौर खत्म कर सीधी कार्रवाई की जाएगी. चालक अगर नियमों की पालना नहीं करेंगे तो सब्जी और फल से भरी पिकअप को भी जब्त किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी. हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. यातायात पुलिस और थाना पुलिस ने पिछले तीन दिन में 41 पिकअप के अलावा दुपहिया वाहनों को जब्त किया है. वाहनों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Reporter: Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

बारात से ही अचानक दूल्हा पहुंचा अस्पताल, वजह पता लगते ही दुल्हन बोली- शादी तो नहीं करूंगी

चिकित्सा विभाग के आदेश से निजी नर्सिंग कॉलेज संचालकों की बढ़ी परेशानी, सरकार से लगाई गुहार

Transgender Facts : जूते चप्पल मारकर होता है किन्नर का अंतिम संस्कार, जिंदगी भर के गम के बाद मौत और बदतर

Trending news