Jaipur: सामाजिक समरसता के साथ अनूठा गरबा, उमड़ी यूथ की भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1379215

Jaipur: सामाजिक समरसता के साथ अनूठा गरबा, उमड़ी यूथ की भीड़

अंबाबाड़ी आदर्श विद्यामंदिर में आयोजित  इस कार्यक्रम में सेवा भारती जयपुर महानगर भाग प्रमुख सीमा दया और कृष्णा बागड़ा ने चीफ कार्डिनेटर की भूमिका निभाई. 

Jaipur: सामाजिक समरसता के साथ अनूठा गरबा,  उमड़ी यूथ की भीड़

Jaipur: सेवा भारती ने विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक समरसता के साथ गरबा का अनूठा आयोजन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों के संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया. 

शहर के अंबाबाड़ी आदर्श विद्यामंदिर में आयोजित  इस कार्यक्रम में सेवा भारती जयपुर महानगर भाग प्रमुख सीमा दया और कृष्णा बागड़ा ने चीफ कार्डिनेटर की भूमिका निभाई. शहर की कई बस्तियों के साथ विभिन्न समाजों की महिलाएं और यूथ गरबा खेलने उमड़ा. 

राजस्थानी और गुजराती धुनों से ओतप्रोत गानों पर परिसर में मौजूद गणमान्य लोगों, महिलाओं ने गरबा  किया. कार्यक्रम में अधिकांश लोगों ने परिवार के साथ पहुंच आनंद उठाया. महिला समन्वयक सेवा भारती राजस्थान अनिल शुक्ला ने बताया कि सेवा भारती के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम  में चीफ गेस्ट PIB निदेशक रितु शुक्ला व जज सृजना श्रेष्ठ रही. 

यह भी पढ़ेंः 

चांद की चांदनी में एक-दूजे के हुए IAS अतहर- कश्मीर की कली डॉ महरीन, देखें निकाह का पूरा वीडियो

Chanakya Niti : वो बुरी आदतें जो बचपन में ही आ जाती है, स्त्री चाह कर भी नहीं सुधार पाती

 

Trending news