Jaipur News: शेख समाज का तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न, 108 जोड़ों ने किया निकाह कबूल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2461694

Jaipur News: शेख समाज का तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न, 108 जोड़ों ने किया निकाह कबूल

Jaipur News: मुस्लिम समाज के शेख बिरादरी का आमेर स्थित मैरिज गार्डन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में 108 जोड़ों ने निकाह कबूल कर अपनी जिंदगी का नया आगाज किया. विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जयपुर पहुंचे और यहां पर दूल्हा और दुल्हन को दुआओं से नवाजा. सभी दुल्हों को एक साथ निकाह पढ़ने की रस्म अदा की गई. 

Jaipur News: शेख समाज का तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न, 108 जोड़ों ने किया निकाह कबूल
Jaipur News: मुस्लिम समाज के शेख बिरादरी का आमेर स्थित मैरिज गार्डन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में 108 जोड़ों ने निकाह कबूल कर अपनी जिंदगी का नया आगाज किया. विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जयपुर पहुंचे और यहां पर दूल्हा और दुल्हन को दुआओं से नवाजा. सभी दुल्हों को एक साथ निकाह पढ़ने की रस्म अदा की गई. 
 
खाने को लेकर लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टर 
वहीं, बारातियों के लिए खाने की व्यवस्था भी समाज के पदाधिकारी की तरफ से की गई थी. विवाह सम्मेलन में समाज की ओर से बड़ा संदेश दिया गया कि जितना खाना खा सकते हैं उतना ही हमको थाली में खाना लेना चाहिए. खाने की बर्बादी नहीं हो इसको लेकर बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर भी सम्मेलन ग्राउंड में लगाए गए. सभी दुल्हनों को एक साथ कार्यक्रम स्थल से विदाई दी गई. 
 
शादियों में कम खर्च का दिया संदेश 
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समाज के सलीम अहमद ने बताया कि शेख बिरादरी की तरफ से तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आज किया गया है. विवाह सम्मेलन का उद्देश्य यही है कि फिजूलखर्ची पर रोक लगे. समय की बचत हो और पैसों का उपयोग शिक्षा पर किया जाए. सभी जाति-धर्म के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि इस तरह से सम्मेलन करके समय और फिजूलखर्ची की बचत की जा सकती है. इससे अमीरी-गरीबी का भेदभाव खत्म होगा और आपसी भाईचारा बढ़ेगा. 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news