Jaipur:चुनावी माहौल और त्योहार सीजन में चोरों के हौसले हुए बुलंद,सुनसान मकानों को बना रहे निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1936559

Jaipur:चुनावी माहौल और त्योहार सीजन में चोरों के हौसले हुए बुलंद,सुनसान मकानों को बना रहे निशाना

Jaipur news : राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में चोरों के हौसले बुलंद है. एक तरफ चुनावी माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ त्योहारी सीजन भी चल रहा है. चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Jaipur news

Jaipur news : राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में चोरों के हौसले बुलंद है. एक तरफ चुनावी माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ त्योहारी सीजन भी चल रहा है. चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला लालावास गांव का जहां सैनी डिपार्टमेंटल स्टोर में चोरों ने 8 दिन में एक ही दुकान में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

दुकान मालिक रूपनारायण सैनी ने बताया कि 8 दिन पहले भी करीब 70 हजार का सामान चोरी होने की रिपोर्ट थाने में की गई,लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश. एक ही दुकान में दो बार चोरी की वारदात होना पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठ रहे है. जिसमें परचून का सामान और कुछ नगदी चोरी कर कर ले गए हैं. सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी.

इसे भी पढ़े :जन स्वाभिमान सम्मेलन का हुआ आयोजन,सभी जाति वर्ग के लोग हुए शामिल

लगातार हो रही हैं चोरियां

रूपनारायण सैनी ने बताया कि वह शाम में दुकान बड़ा कर घर चले गए.जब वह सुबह वापस दुकान खोलने के लिए गए तो उन्होंने देखा की दुकान की दीवार तोड़ी गई है और मेन गेट का कुड़ी भी टूटी है जिसे देखकर पता चल रहा था की दुकान में चोरी हुई है. उनका कहना है की  8 दिन पहले भी उनके दुकान में चारी हुई थी,जिसमें  करीब 70 हजार का सामान चोरों ने चोरी किया था.जिसकी तहरीर रूपनारायण सैनी ने पहले ही पुलिस को दे रखा था. 

 लोगों में आक्रोश 
लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार  से कोई कार्रवाई नहीं की.लगातार हो रहे चोरी की वारदातों से आसपास के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.चोर लगातार सुनसान घरों को निशाना बना रहें हैं.एक ही दुकान में दो बार चोरी की वारदात होना पुलिस की गश्त पर  निशान उठ रहे है.पुलिस चोरों की खोजबिन में लग गई और मुस्तैदी भी बड़ा दी है.

इसे भी पढ़े : वॉल पेंटिंग के द्वारा बेटियों ने की लोगों को मतदान के लिए जागरूक

Trending news