Jaipur: REPC ने इस साल करीब 80 हजार करोड़ का किया निर्यात, जोधपुर में जानें कब होगा EXPO
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1814538

Jaipur: REPC ने इस साल करीब 80 हजार करोड़ का किया निर्यात, जोधपुर में जानें कब होगा EXPO

Rajasthan Export Promotion Council News: राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) बोर्ड मीटिंग उद्योग भवन में आयोजित हुई. आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि इस साल आरईपीसी ने लगभग 80,000 करोड़ तक का निर्यात किया है.

Jaipur: REPC ने इस साल करीब 80 हजार करोड़ का किया निर्यात, जोधपुर में जानें कब होगा EXPO

Rajasthan Export Promotion Council News: राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) बोर्ड मीटिंग उद्योग भवन में आयोजित हुई. बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने की. इस बोर्ड मीटिंग में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. राजीव अरोड़ा ने मीटिंग में आगामी समय में होने वाले महत्पूर्ण आयोजनों और मुद्दों पर चर्चा की.

REPC बोर्ड मीटिंग उद्योग भवन में आयोजित

आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि 4 से 6 मार्च 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का जोधपुर में आयोजन किया जाएगा. पिछले साल हुए राजस्थान इंटरनॅशनल एक्सपो की सफलता का परिणाम है की इस साल आरईपीसी ने लगभग 80,000 करोड़ तक का निर्यात किया है.

आरईपीसी ने लगभग 80,000 करोड़ का किया निर्यात

जोधपुर में होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में हेंडीक्राफ्ट, फर्नीचर, टेक्सटाइल, गारमेंट, एग्रो प्रोडक्ट्स, इंजीनियर प्रोडक्ट्स , आईटी के प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों, निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रमों और अभियानों के सफल से निर्यातकों और निर्यात को गति मिली है. वर्ष 2017-18 में राजस्थान से निर्यात 46,476 करोड़ रुपये था जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर 77,771 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान को लेकर बीजेपी का बड़ा सवाल, कहा क्या रेप पीड़िता के घर जाएंगे राहुल गांधी?

बोर्ड मीटिंग में ये हुए शामिल

पिछले छह वर्षों में निर्यात में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है. बोर्ड मीटिंग में उद्योग एवं वाणिज्य एसीएस वीनू गुप्ता, आरईपीसी के उपाध्यक्ष महावीर शर्मा, रीको प्रबन्ध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य ओम कसेरा, पर्यटन निदेशक डॉ रश्मी शर्मा, राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त, धीरज श्रीवास्तव, आरईपीसी नवनियुक्त सीईओ सीबी नवल और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए. आरईपीसी एवं राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने तीन नए मेम्बर पर्यटन निदेशक,आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन और एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड मीटिंग में शामिल हुए.

Trending news