Jaipur News: राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले जयपुर में अव्यवस्थाओं का आलम, जयपुर की सड़कों पर सीवरेज की बदबू, आमजन परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2538563

Jaipur News: राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले जयपुर में अव्यवस्थाओं का आलम, जयपुर की सड़कों पर सीवरेज की बदबू, आमजन परेशान

जयपुर में राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. विदेशी पावणों के स्वागत के लिए सीवरेज की व्यवस्था नहीं होने से एमआई रोड पर अव्यवस्थाओं का आलम है. सीवरेज की बदबू से आमजन परेशान हो रहे हैं.

Jaipur News: राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले जयपुर में अव्यवस्थाओं का आलम, जयपुर की सड़कों पर सीवरेज की बदबू, आमजन परेशान
Jaipur News: जयपुर में राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. विदेशी पावणों के स्वागत के लिए सीवरेज की व्यवस्था नहीं होने से एमआई रोड पर अव्यवस्थाओं का आलम है. सीवरेज की बदबू से आमजन परेशान हो रहे हैं. राज मंदिर के बाहर सीवरेज की समस्या है, और यह रास्ता प्रदेश के कई माननीय विधानसभा, सचिवालय, हाईकोर्ट तक जाता है. यह स्थिति विकसित राजस्थान के सपने को पूरा करने में बाधा डाल रही है.
 
प्रदेश में दिसंबर माह में राइजिंग राजस्थान का बडा इवेंट होने जा रहा है. जहां सरकार विकसित राजस्थान का संकल्प लेकर चल रही है वहीं नगर निगम के कदम डगमगा रहे है,शहर में आए दिन सीवरेज की समस्या हो रही है,सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हो रहे है यही हाल इन दिनों राज मंदिर के बाहर का है जहां सीवरेज की लाइन टूटने से पानी सडक पर आ रहा है.
 
अव्यवस्थाओं के बीच सफाई कर्मचारी भी हडताल पर है,तो क्या यूं समझा जाए की नगर निगम व्यवस्थाओं को माकुल करने में फैल हो रहा है,इसी सीवरेज के पानी से होकर आमजन को गुजरना पड रहा है यह रोड वीआईपी रोड भी कहलाता है इसी रोड से प्रदेश के कई माननीय होकर गुजरते है साथ ही देशी—विदेशी पर्यटक यहां फोटो ​बडे उत्साह से खींचवाने आते हैं,  लेकिन उनके रास्ते में सीवरेज का पानी अरचन बन रहा है उनकी फोटो का मजा भी किरकिरा हो रहा है. तो वहीं दूसरी ओर राइजिंग राजस्थान के तहत जो विदेशी पावणे गुलाबी नगरी में आ रहे है जब उनके सामने ऐसी तस्वीरे आएगी तो वे अपने कैमरे में क्या कैद करेंगें.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news