जेजेएम में जल कनेक्शन 40% पार,पांच जिलों ने तय लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा परिवारों को दी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1766892

जेजेएम में जल कनेक्शन 40% पार,पांच जिलों ने तय लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा परिवारों को दी राहत

जयपुर न्यूज: जेजेएम में जल कनेक्शन 40% पार हो चुके हैं.पांच जिलों ने तय लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा परिवारों को राहत देने का कार्य किया है. कुल जल कनेक्शन का आंकड़ा 43.65 लाख पार हो चुका है.

जेजेएम में जल कनेक्शन 40% पार,पांच जिलों ने तय लक्ष्य के मुकाबले ज्यादा परिवारों को दी राहत

जयपुर: राजस्थान के जल जीवन मिशन में अब सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. ग्रामीण परिवारों में हर घर नल योजना के जरिए पेयजल की राहत पहुंचाई जा रही है.इस मिशन में लक्ष्य 40 प्रतिशत के पार पहुंच गया है.

टॉप 5 जिले,जिन्होंने लक्ष्यों से ज्यादा कनेक्शन किए

राजस्थान में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जेजेएम के जरिए हर घर तक पेयजल राहत पहुंचाने का मिशन आगे बढ़ रहा है.पिछले तीन महीने में प्रदेश के पांच जिलों ने तय लक्ष्यों के मुकाबले ज्यादा कनेक्शन किए है.भीलवाड़ा ने तय लक्ष्य 24,710 के मुकाबले 41,314 कनेक्शन किए. दौसा ने 16,865 के मुकाबले 22,876 घरों तक पानी पहुंचाया. पाली ने 10,256 के मुकाबले 16,815 हर घर नल से राहत मिली,वहीं झालावाड़ में 11,865 के मुकाबले 16,290 परिवारों को सौगात दी गई. इसके अलावा बांसवाड़ा ने 5,347 के मुकाबले 6,284 जल कनेक्शन किए.

सबसे ज्यादा खर्च किए राजस्थान ने

जल जीवन मिशन में राजस्थान में कुल जल कनेक्शन का आंकड़ा 43.65 लाख पार कर दिया है. प्रदेश ने 40.41 फीसदी एफएचटीसी का लक्ष्य पूरा कर लिया है.इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अभी तक 4 लाख 45 हजार 629 जल कनेक्शन किए जा चुके हैं. जेजेएम में अभी तक कुल 16 हजार 986 करोड़ रूपए व्यय कर खर्च के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर है. चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 2,471 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं.

मॉनिटरिंग से तेजी आई-मंत्री जोशी

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि उच्च स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग,समीक्षा से प्रदेश मिशन के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 14 लाख 13 हजार 679 जल कनेक्शन किए गए थे.वर्ष 2023 जेजेएम के लिए काफी अच्छा रहा है. जनवरी से मार्च 2023 तक तीन महीनों में प्रदेश में 7 लाख 34 हजार 715 जल कनेक्शन किए गए.उम्मीद है जल जीवन मिशन में और तेजी आएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक पेयजल राहत पहुंच सके.

ये भी पढ़ें- ICAI CA Inter Results 2023: आईसीएआई सीए इंटर का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी,ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड

यह भी पढ़ें- बाथरूम से नहाते हुए सोफिया अंसारी ने शेयर कर दी Photos, लोग बोले- तौलिया में बवाल...

Trending news