जयपुर- HSRP के लिए बढ़ गई प्रतीक्षा ! जाने क्यों हो रही देरी
Advertisement

जयपुर- HSRP के लिए बढ़ गई प्रतीक्षा ! जाने क्यों हो रही देरी

HSRP: 1 अप्रैल 2019 से पुराने पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाई जाएंगी. परिवहन विभाग ने इसकी कार्य योजना सितंबर माह में तैयार कर ली थी. आईए जानतें है क्यों हो रही है प्रोजेक्ट में देरी-

जयपुर- HSRP के लिए बढ़ गई प्रतीक्षा ! जाने क्यों हो रही  देरी

HSRP: 1 अप्रैल 2019 से पुराने पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाई जाएंगी. परिवहन विभाग ने इसकी कार्य योजना सितंबर माह में तैयार कर ली थी. दावा था कि नवंबर माह से पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानी नंबर प्लेट लगना शुरू हो जाएंगी. लेकिन अभी ये दूर की कौड़ी लग रही है. आईए जानतें है क्यों हो रही है प्रोजेक्ट में देरी-

प्रदेश में पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने को लेकर परिवहन विभाग ने फिर संशोधित आदेश निकाला है. संशोधित आदेश के तहत पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के लिए अवधि बढ़ा दी गई है. पूर्व में सितंबर माह में परिवहन विभाग ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की थी. परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में ऐसे वाहनों की संख्या 60 लाख से अधिक है. हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगने की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार की जा रही है. विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2013 से वर्ष 2019 के बीच लाखों वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लग सकी थी. परिवहन विभाग ने कहा है कि जो पुराने वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाएंगे, उनके आरटीओ से जुड़े कार्य जैसे कि वाहन का पंजीयन नवीनीकरण, हस्तांतरण, एनओसी से जुड़े कार्य नहीं किए जाएंगे. ऐसे वाहनों के ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान भी किए जाएंगे. यानी तीसरे रजिस्ट्रेशन चिन्ह युक्त हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट सभी पुराने वाहनों पर लगवाना अनिवार्य रहेगा. लेकिन यह प्रक्रिया जिसकी घोषणा 2 माह पहले कर दी गई थी, अब तक शुरू नहीं हो सकी है.

क्यों हो रही HSRP लगाने में देरी ?

- नंबर प्लेट लगाने का कार्य परिवहन विभाग ने अपने पास नहीं रखा

- सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स संभाल रहा जिम्मेदारी
- SIAM पुराने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाने का पोर्टल बनाएगा

- पोर्टल बनाने के कार्य में देरी के चलते नहीं लग रही नंबर प्लेट
- पोर्टल पर पंजीयन के बाद डीलर्स के माध्यम से लगेंगी नंबर प्लेट

यह भी पढ़े- राजस्थान में किसका होगा 'राज', किसके सिर सजेगा मरुधरा का 'ताज'

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दरें

- दुपहिया वाहन के लिए 425 रुपए दर की गई है निर्धारित
- इसमें जीएसटी, प्लेट लगाने और कन्वीनेंस चार्ज भी हैं शामिल

- तिपहिया के लिए 470 रुपए, कार के लिए 695 रुपए दर
- मध्यम एवं भारी मोटर यान के लिए 730 रुपए

- ट्रैक्टर और कृषि कार्य से जुड़े वाहनों के लिए 495 रुपए दर

परिवहन विभाग द्वारा की जा रही इस तैयारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल इसलिए हैं कि पूर्व में परिवहन विभाग ने अक्टूबर माह की शुरुआत से ही पुराने वाहनों पर एचएसआरपी लगाने के निर्देश जारी कर दिए थे. लेकिन अब नवंबर माह भी समाप्त हो चुका है, लेकिन इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है. अब परिवहन विभाग ने नए सिरे से वाहनों पर एचएसआरपी लगाने की डेटलाइन तय की है.

यह भी पढ़े-  जिसने जीता हवा महल, उसकी ही बनी सरकार! क्या बंपर वोटिंग ने बदला हवा का रुख?

HSRP लगाए जाने के लिए अब नई समय सीमा

- ऐसे वाहन जिनके पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक 1 या 2 है
- उन्हें 29 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से लगवानी होगी HSRP

- अंतिम अंक 3 या 4 वाले वाहनों के लिए 31 मार्च 2024 अंतिम तिथि
- अंतिम अंक 5 या 6 वाले वाहनों को 30 अप्रैल 2024 तक लगानी होगी

- अंतिम अंक 7 या 8 वाले वाहनों को 31 मई 2024 तक लगानी होगी
- अंतिम अंक 9 या 0 के वाहनों को 30 जून 2024 तक लगानी होगी

Trending news