Jaipur News: पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आज जयपुर से तेजाजी धाम सुरसुरा जाते समय बगरू में तीन जगह हुआ स्वागत कार्यक्रम सियासी गलियारों के चर्चा का विषय बना गया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर से तेजाजी धाम सुरसुरा जाते समय बगरू में रुके. जहां डोटासरा का अलग-अलग तीन जगह पर अलग-अलग नेताओं की अगुवाई में सम्मान हुआ.
दरअसल बगरू कस्बे में डोटासरा का महज 50 मीटर की दूरी में तीन जगह स्वागत किया गया, पहला स्वागत बगरू की पूर्व विधायक गंगा देवी के नेतृत्व में किया गया, तो दूसरा स्वागत चंद कदमों की दूरी पर पीसीसी सचिव योगेश नागर के नेतृत्व में हुआ. फिर कुछ ही दूरी पर तीसरा स्वागत किया गया. बगरू नगर पालिका अध्यक्ष मालूराम मीणा के नेतृत्व में.
इस तरह महज 50 मीटर की दूरी में तीन अलग अलग जगह हुए पीसीसी अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम को कोई गोविंद सिंह डोटासरा की लोकप्रियता के जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे कांग्रेस को अंदरूनी गुटबाजी बता रहा है.
अलग अलग स्वागत कार्यक्रमों की वजह कोई भी रही हो, लेकिन आज पीसीसी चीफ का यह स्वागत कार्यक्रम राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि बगरू कस्बे में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राजनेता का एक ही जगह अलग अलग लोगों के नेतृत्व में स्वागत किया गया हो.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!