Rajasthan News: रबी सीजन की फसलों की बुवाई में इस बार आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए हैं. सरसों की सर्वाधिक उपज करने वाले राज्यों में शामिल राजस्थान में इस बार सरसों की बुवाई में जबरदस्त गिरावट आई है. पिछले साल की तुलना में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में कम बुवाई हुई है. क्या है इसके प्रमुख कारण, इस बार कौन सी फसलों की होगी अधिक बुवाई, पढ़िए, जी मीडिया की यह रिपोर्ट-
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में इस बार सरसों की बुवाई के मामले में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. सरकारी आंकड़ों में पिछले साल की तुलना में करीब 17 फीसदी की कम बुवाई हुई है. कृषि विभाग ने इस बार रबी सीजन में 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया है. दिसंबर अंत तक अब तक राज्य में 1 करोड़ 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई पूरी हो चुकी है. कृषि विभाग ने 92 फीसदी बुवाई पूरी होने का दावा किया है.
दरअसल, इस बार रबी सीजन में सरसों की बुवाई में कमी आई है. इस कारण विभाग बुवाई के लक्ष्य के आंकड़ों से पीछे है. सरसों की बुवाई को लेकर आंकड़े देखें तो पिछले साल प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में सरसों की बुवाई हुई थी, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 34 लाख हेक्टेयर भी नहीं पहुंच सका है. सरसों की बुवाई कम होने के पीछे कृषि उपज में नुकसान और दामों में बढ़ोतरी नहीं होना बड़ा कारण है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में सरसों बिक्री के दामों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. किसानों को 5 से 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम ही मिल पा रहे हैं, इसी वजह से इस साल सरसों की बुवाई में कमी होना माना जा रहा है.
राज्य में किस फसल की कितनी बुवाई
राज्य में सर्वाधिक बुवाई सरसों और गेहूं की फसल की हुई. सरसों के 40.50 लाख हेक्टेयर लक्ष्य के विपरीत 33.42 लाख हेक्टेयर बुवाई हुई. लक्ष्य की तुलना में 17 फीसदी कम सरसों की बुवाई हुई. गेहूं की बुवाई का लक्ष्य 32 लाख हेक्टेयर था. लक्ष्य की 97 फीसदी बुवाई हुई, 31.13 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई. जौ की बुवाई इस बार लक्ष्य से 112 फीसदी अधिक हुई. 3.80 लाख हेक्टेयर लक्ष्य था, 4.26 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई. चने की बुवाई का लक्ष्य 22.50 लाख हेक्टेयर था. इसकी तुलना में 20.53 लाख हेक्टेयर में चना की बुवाई पूरी हुई.
राज्य में इस बार 35 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में अनाज की बुवाई हो चुकी है. वहीं 21 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में दालों की बुवाई है. सरसों व तारामीरा सहित सभी तरह के तिलहन की बुवाई करीब 34 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में पूरी की गई है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष रबी सीजन में 1 करोड़ 12 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई थी. ऐसे में इस वर्ष कृषि विभाग पिछले वर्ष के आंकड़े तक पहुंच चुका है. कृषि विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार बुवाई की तरह अन्नदाता को रबी फसलों में उपज भी बेहतर मिल सकेगी
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- दर- दर भटक रहे हैं 21 हजार छात्र, बजट अभाव के चलते नहीं मिली 2 साल की छात्रवृत्ति
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!