जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे से कंटेनर में भर कर ले जा रहे थे 19 लाख की शराब, किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1494116

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे से कंटेनर में भर कर ले जा रहे थे 19 लाख की शराब, किया जब्त

Shahpura News : भाबरू थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर रात पुलिस टीम ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है. इस कंटेनर में अग्रेजी शराब की तीन ब्रांड के 274 कर्टन भरे थे. पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन के आरोप में शराब के भरे 274 कर्टन और वाहन को जब्त किया है. 

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे से कंटेनर में भर कर ले जा रहे थे 19 लाख की शराब, किया जब्त

Shahpura, Jaipur: भाबरू थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर रात पुलिस टीम ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है. इस कंटेनर में अग्रेजी शराब की तीन ब्रांड के 274 कर्टन भरे थे. पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन के आरोप में शराब के भरे 274 कर्टन और वाहन को जब्त किया है. अग्रेजी शराब की बाजार कीमत 19 लाख रुपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- चट मंगनी पट ब्याह: सगाई के लिए गया और शादी कर दुल्हन घर ले आया फौजी का बेटा

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध शराब बेचने और परिवहन करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटपूतली एएसपी विद्या प्रकाश विराटनगर डीएसपी संजीव चौधरी के सुपरविजन और थाना प्रभारी अतर सिंह यादव के नेतृत्व गठित टीम ने विशेष मुखवीर की सूचना पर नेशनल हाईवे 48 पर कड़ी नाकाबंदी और वाहनों गहनता से चैंकिग के दौरान कार्यवाई करते हुए पुलिस टीम ने सड़क किनारे साइड में खडे बाड़ी बंद कंटेनर की जांच की तो उसमें अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई थी. 

यह भी पढ़ें- कंबल वाले बाबा के पास इलाज के लिए आए दिव्यांग का झाड़ियों में पड़ा मिला शव, सनसनी

इस दौरान पुलिस कार्यवाई की भनंक लगने पर चालक कंटेनर को सड़के के साइड में खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर को थाना परिसर ले जाकर जब्त कर शराब की गिनती की तो उसमें अग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के 274 कार्टन पाए गए. पुलिस के अनुसार जब्त शराब की बाजार कीमत 19 लाख रुपए है. पुलिस ने अज्ञात चालक के विरूध मामला दर्ज कर जांच व चालक की तलाश की तलाश शुरू कर दी है.

खाली कंटेनर के ऊपरी हिस्से में रखी थी शराब

पुलिस ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब जयपुर-दिल्ली हाईवे से होकर जयपुर की तरफ ले जाई जा रही थी. शराब तस्कर शराब की तस्करी में विभिन्न तरीकों को आजमाते हैं. चालक ने पुलिस की नजर से बचने के लिए शराब के कार्टन खाली कंटेनर की बॉडी में ऊपर के पार्टीशन में रखे थे. ऐसे में शराब तस्कर वाहनो में कभी फल-सब्जी इत्यादि घरेलू सामान में छुपा कर कभी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. कभी पानी के टैंकर का इस्तेमाल कर अवैध शराब के कारोबार को अंजाम देते हैं.

Reporter- Amit Yadav

Trending news