jaipur news today: राजस्थान हाईकोई ने शारीरिक शिक्षक भर्ती-2022 के विवादित उत्तरों की जांच एक्सपर्ट कमेटी से ना कर सीधे परिणाम जारी करने पर राज्य सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश जुबेर बॉक्सर की याचिका पर दिए.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान हाईकोई ने शारीरिक शिक्षक भर्ती-2022 के विवादित उत्तरों की जांच एक्सपर्ट कमेटी से ना कर सीधे परिणाम जारी करने पर राज्य सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने जून, 2022 में शारीरिक शिक्षकों के पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली. जिसकी लिखित परीक्षा के बाद चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों से मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्तियां पेश करने को कहा.
वहीं बाद में बोर्ड ने कुछ प्रश्नों के उत्तर मॉडल कुंजी से अलग माने और कुछ प्रश्नों को डिलीट कर दिया. इसे चुनौती देते हुए हाईकोर्ट ने मामले में एक्सपर्ट कमेटी गठित करने के आदेश दिए और चयन बोर्ड को सभी विवादित प्रश्नों की कमेटी से पुन: जांच कराकर संशोधित परिणाम जारी करने को कहा. याचिका में कहा गया कि अदालती आदेश के बावजूद बोर्ड ने एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया, जिससे साबित है कि बोर्ड ने विवादित प्रश्नों की जांच कमेटी से कराई ही नहीं.
याचिका में गुहार की गई है कि एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए और उसके आधार पर नए सिरे से परिणाम जारी किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है. गौरतलब है कि भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे गए विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट में पूर्व में दर्जनों याचिकाएं पेश की गई थी. जिसमें मान्यता प्राप्त लेखकों और एनसीईआरटी की पुस्तकों के आधार पर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी उत्तर कुंजी के कुछ जवाबों को गलत बताया गया था और पेपर चयन करने वालों को ब्लैकलिस्ट करने की गुहार की गई थी.
यह भी पढ़े- अवैध खनन और पेपर लीक मामले को लेकर सवाई माधोपुर BJP बोली- "नहीं सहेगा राजस्थान