Jaipur News: विधायकों के इस्तीफों मामले में 4 सप्ताह के लिए टली सुनवाई,कोर्ट ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ की याचिका पर दिया आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2142707

Jaipur News: विधायकों के इस्तीफों मामले में 4 सप्ताह के लिए टली सुनवाई,कोर्ट ने राजेन्द्र सिंह राठौड़ की याचिका पर दिया आदेश

Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछली विधानसभा के समय कांग्रेस के 81 विधायकों के इस्तीफा देने और उनकी सदस्यता से संबंधित मामले की सुनवाई को चार सप्ताह के लिए टाल दिया है.

Rajasthan high court

Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछली विधानसभा के समय कांग्रेस के 81 विधायकों के इस्तीफा देने और उनकी सदस्यता से संबंधित मामले की सुनवाई को चार सप्ताह के लिए टाल दिया है.सीजे एमएम एमएम श्रीवास्तव और न्यायाधीश भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड की याचिका पर यह आदेश दिया.

संवैधानिक विशेषज्ञों से चर्चा 
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता राजेन्द्र सिंह राठौड़ खंडपीठ के समक्ष उपस्थित हुए.उन्होंने खंडपीठ को कहा कि प्रकरण में संवैधानिक बिंदु तय होने हैं.ऐसे में उन्हें संवैधानिक विशेषज्ञों से चर्चा करनी है.इसलिए मामले में बहस करने के लिए समय दिया जाए.

इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद तय की है.याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया  कि इन विधायकों ने 25 सितम्बर 2022 को इस्तीफा दिए, जो 113 दिन की देरी से अस्वीकार किए गए.विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर ने यह कहते हुए इस्तीफे अस्वीकार किए कि विधायकों ने अपने इस्तीफे स्वैच्छिक नहीं दिए थे.

राजेन्द्र सिंह राठौड़ की ओर से बताया गया कि 25 सितम्बर 2022 से वेतन भत्ते के रूप में इन विधायकों ने करीब 18 करोड़ रुपए प्राप्त किए.ऐसे में इस संबंध में उचित निर्देश दिए जाए.वहीं विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लंबित इस्तीफों को तय करने की अवधि के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए जाए.

गौरतलब है कि गत सुनवाई को विधानसभा के वर्तमान स्पीकर की ओर से अदालत में जवाब पेश कर कहा गया था कि तत्कालीन स्पीकर ने विधायकों के इस्तीफों को लेकर कोई जांच नहीं की और उन्हें स्वैच्छिक नहीं बताकर अस्वीकार कर दिया.

यह भी पढ़ें:Pratapgarh News:डीएम ने किया नगर परिषद का निरीक्षण,आयुक्त जितेंद्र कुमार मीना के खिलाफ की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:Jaipur News:राजऋषि गोकुल ग्राम परियोजना कार्यक्रम का आयोजन,कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रहे उपस्थित

यह भी पढ़ें:Dausa Breaking News:गलत खून चढ़ाने से सचिन की मौत!सहायता राशि स्वीकृति पत्र में दिया था सड़क दुर्घटना का हवाला

Trending news