Jaipur news: श्रावण मास के चलते शिवालय में जनसैलाब , हर हर महादेव से गूंजा जयपुर का ताड़केश्वर मंदिर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1793734

Jaipur news: श्रावण मास के चलते शिवालय में जनसैलाब , हर हर महादेव से गूंजा जयपुर का ताड़केश्वर मंदिर

jaipur news today: श्रावण और अधिक मास के चलते शिवालय में जनसैलाब देखने को मिल रहा है . अल सुबह से ही मंदिरों के बाहर लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है. शिव मंदिर के पट खुलते ही चारों ओर बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगे. जयपुर के ताड़केश्वर और झारखंड महादेव सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा आराधना कर आशीर्वाद मांगा जा रहा है.

Jaipur news: श्रावण मास के चलते शिवालय में जनसैलाब , हर हर महादेव से गूंजा जयपुर का ताड़केश्वर मंदिर

Jaipur news: श्रावण और अधिक मास के चलते शिवालय में जनसैलाब देखने को मिल रहा है . अल सुबह से ही मंदिरों के बाहर लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है. शिव मंदिर के पट खुलते ही चारों ओर बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंजने लगे. जयपुर के ताड़केश्वर और झारखंड महादेव सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा आराधना कर आशीर्वाद मांगा जा रहा है. झारखंड महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया आज के दिन भगवान शिव से मांगने पर मनोकामना पूर्ण होती है, इस कारण से मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. 

आज अमावस्या होने के चलते अधिक मास भी आज से ही लगा है और यह अधिक मास अगली आने वाली अमावस्या तक जारी रहेगा इसके बाद दो और सावन सोमवार मनाए जाएंगे. इसी के साथ ही जयपुर शहर के गलता तीर्थ से जल लेकर आने कावड़ यात्रा निकाली जा रही है. जयपुर शहर के अनेकों मंदिर में कांवड़ियों ने भगवान शिव को जल अर्पित कर मनोकामना मांग रहे है. आज सावन सोमवार का दिन होने के कारण जयपुर शहर में चार और कावड़ यात्रा की धूम देखने को मिली. 

सुबह से ही पीत वस्त्र धारण कर कावड़िए पवित्र गलताजी से जल लेकर कल सुबह रवाना हुए और शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करा. भक्तों ने भगवान शिव को दूध जल बिलपत्र सहित अनेक सामग्री से अभिषेक किया जा रहा है. दोपहर के बाद भगवान शिव का अलौकिक श्रृंगार और भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है.

यह भी पढ़े- राजस्थान पीटीईटी को लेकर बड़ा अपडेट, सीट आवंटन का रिजल्ट जल्द होगा जारी

 

Trending news