Jaipur news: विराटनगर बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने विराटनगर तहसील क्षेत्र को जयपुर जिले में ही रखने की मांग को लेकर पूर्व अनिश्चितकालीन धरना देकर विशाल विरोध प्रदर्शन किया था.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान के जयपुर में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र को नवगठित जिला कोटपूतली बहरोड में शामिल करने के विरोध में विराटनगर बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि विराटनगर तहसील की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार नए जिले का सीमांकन करें. ग्रामीणों ने विराटनगर तहसील क्षेत्र को जयपुर जिले में ही रखने की मांग को लेकर पूर्व अनिश्चितकालीन धरना देकर विशाल विरोध प्रदर्शन किया था.
संघर्ष समिति के सदस्यों ने तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर समस्या से अवगत करवाया था. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री से मिलकर जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिना किसी राजनीतिक दबाव के सरकार को जनहित में फैसला लेने के लिए ज्ञापन सौंपा और कहा कि विराटनगर तहसील क्षेत्र को पूर्व की भांति जयपुर जिले में ही रखा जाए.
यह भी पढ़ें- भोजपुरी हसीना नम्रता मल्ला ने ब्रालेट की चेन खोलकर दिए किलर पोज, तड़प उठे फैंस के दिल
ज्ञापन देने के दौरान संघर्ष समिति के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर बाबूलाल जाट, जगदीश यादव, भोमराज चेची, जयराम पलसानिया, सत्यनारायण सैनी, पवन कुमार शर्मा, सरपंच जगन चौधरी, शिवदान फागणा, किशन गुरुजी, पूर्व सरपंच राजेश यादव, संतोष मोदी, दीपेश चौबे, प्रकाश सैनी, भोलाराम मीणा, कमलेश स्वामी, गोपाल शर्मा, श्री राम गुर्जर, कैलाश शर्मा, गणपत शर्मा, भागीरथ शर्मा, ताराचंद स्वामी, महेश बैध, गोकुल शर्मा, रमेश शर्मा, रजत चौधरी, कैलाश चौधरी, रामचंद्र यादव, केसर गिराटी, चेतराम बुनकर, कमलेश स्वामी, जयराम सैनी, शंकर गुर्जर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद रहे.
REPORTER- AMIT YADAV