Jaipur News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इण्डोनेशिया दौरे पर, बाली के विधान सभा चेयरमैन से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2510723

Jaipur News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इण्डोनेशिया दौरे पर, बाली के विधान सभा चेयरमैन से की मुलाकात

Jaipur News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इण्डोनेशिया दौरे पर बाली के विधान सभा चेयरमैन देवा मैड महायादनया से शिष्टाचार मुलाकात की.

Jaipur News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इण्डोनेशिया दौरे पर, बाली के विधान सभा चेयरमैन से की मुलाकात

Jaipur News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इण्डोनेशिया दौरे पर बाली के विधान सभा चेयरमैन देवा मैड महायादनया से शिष्टाचार मुलाकात की. इस भेंट के दौरान दोनों के बीच भारत और इण्डोनेशिया की चुनाव प्रणाली, संसदीय प्रणाली, संस्कृत भाषा, पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक संबंध सहित दोनों विधान सभाओं की कार्यवाही, कार्य प्रणाली, सदन संचालन और संसदीय परम्पराओं व नियमों पर विस्तृत चर्चा हुई.

देवनानी ने महायादनया को बाली विधान सभा में सदस्यों, अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए योग-ध्यान अभ्यास कार्यक्रम शुरु करने का सुझाव दिया. स्पीकर देवनानी ने बाली के विधान सभा सदन, दीर्घाओं और भवन का अवलोकन भी किया. देवनानी से बाली विधान सभा के चेयनमैन ने बाली के पर्यटन स्थलों पर भारतीय निवेश किये जाने का आग्रह किया.

देवनानी ने बाली सरकार को भारत और राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किये जाने का न्योता भी दिया. देवनानी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की नीतियां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल हो रही है. भारत में विश्व के अनेक राष्ट्र निवेश के लिये विभिन्न क्षेत्रों में पहल कर रहे है. इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ रही है। देवनानी को बाली के चेयरमैन ने इण्डोनेशिया यात्रा की यादगार को बनाये रखने के लिये गरुड स्मृति चिन्ह भेंट किया.

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सम्मान में बाली में कॉन्सुलेट जनरल शशांक विक्रम ने दोपहर भोज का आयोजन किया. इस मौके पर सांसद आर्या वेदा, भारतीय मूल के विधायक डॉ. सौमवीर, भारत के राजदूत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान दोनों देशो के पर्यटन स्थलों और विधान सभा में किये जा रहे नवाचारों पर विचार-विमर्श हुआ.

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इण्डोनेशिया के बाली द्वीप में स्थित भगवान विष्णु और उनके वाहन भगवान गरुड की विशाल और ऐतिहासिक प्रतिमा का अवलोकन किय. भगवान विष्णु और गरुड की इस प्रतिमा की ऊंचाई 122 फीट है. गरुड के पंख की चौडाई 64 फीट है. यह विशाल प्रतिमा तांबे और पीतल से निर्मित है.

Trending news