बगरू: नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 9 जोड़े बंधे परिणय सूत्र बंधन में
Advertisement

बगरू: नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 9 जोड़े बंधे परिणय सूत्र बंधन में

Bagru, Jaipur News: बगरू कस्बे में देव प्रबोधिनी एकादशी पर श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में सप्तम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. विवाह सम्मेलन में छीपा समाज के 9 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे है. 

सामूहिक विवाह सम्मेलन

Bagru, Jaipur News: बगरू कस्बे में देव प्रबोधिनी एकादशी के अबूझ सावे पर श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सप्तम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे. मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण कृषि फार्म परिसर में प्रातः 8 से 10 बजे तक थाम पूजन और वेदी पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसके पश्चात् 10.30 से 1 बजे तक 752वीं नामदेव जयन्ती शोभायात्रा और दुल्हों की निकासी और दोपहर 2 से 5 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन किया गया. 

वहीं सायं 6 बजे आशीर्वाद और विदाई समारोह का आयोजन हुआ. शोभायात्रा कस्बे के छीपा मोहल्ला, लक्ष्मीनाथ बाजार, जुगल बाजार, मंसुरी मार्केट, विश्वकर्मा मंदिर, नाड़ी मोहल्ला होते हुए पुनः विवाह स्थित पहुंची, जहां तोरण के बाद वरमाला कार्यक्रम हुआ. इस दौरान जगह-जगह गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर बारात और शोभायात्रा का स्वागत किया गया. दोपहर 2 बजे से मुख्य पंड़ित घनश्याम शर्मा सहित अन्य पंड़ितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान दीपक कुमार राहुज कुमार खींची द्वारा 9 जोड़ों का पाणिग्रह संस्कार करवाया गया.

समिति महासचिव हनुमान सहाय जाजपुरा और संयुक्त सचिव राजेश नामा ने बताया कि देवउठनी एकादशी के मौके पर समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता हैं. अब तक सैकड़ो जोड़ों का विवाह संपन्न हो चुका है. इस बार छीपा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे है. नवविवाहित जोड़ों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में छीपा समाज और भामाशाहों की ओर से उपहार के तौर पर करीब 150 वस्तुएं भेंट की गई. 

सम्मेलन में शिरकत करने आए सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों और भामाशाह ने नवविवाहित जोड़ों को सुखी समृद्ध दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. अतिथियों का समिति अध्यक्ष श्रवणलाल उदयवाल, कोषाध्यक्ष गोविंद महरावदिया सहित समिति पदाधिकारीयों की ओर से माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. 

यह भी पढ़ें - 50,000 रुपये जमा कराओ तो अभिरक्षा के मामले में मां को देंगे नोटिस: राजस्थान हाईकोर्ट

इस मौके पर छीपा समाज महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल छीपा, नामदेव टॉक महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रूणवाल, सहायक पुलिस आयुक्त अनिल शर्मा, विठ्ठल नामदेव फाउडेंशन अध्यक्ष सुरेश कुमार बाटु, मदन लाल मास्ट, राधेश्याम बैराठी, एईपीसी पूर्व निदेशक राजेन्द्र के छीपा, बगरू पालिकाध्यक्ष मालुराम मीणा, युवा गौरव मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार नंदवाना, बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण, बगरू नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गणेश अग्रवाल, समाजसेवी श्याम मिक्का खंडेलवाल, चेतन बौल्या सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे. सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान पुलिस की ओर से यातायात सहित अन्य सभी प्रकार से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई. विवाह सम्मेलन में बगरू सहित प्रदेशभर के हजारों समाज बंधुओं ने शिरकत की है.

Reporter: Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

बस 10 दिन का इंतजार फिर पश्चिमी राजस्थान के किसानों के मोबाइल पर जा आएगी पानी की जानकारी

श्याम बाबा को हैप्पी बर्थडे बोलने पहुंचे लाखों भक्त, 56 भोग और 151 किलो केक का लगा भोग

Chanakya Niti : जिंदगी में स्त्री हो या पुरुष ये गलत काम किया तो बर्बादी निश्चित

Trending news