IPL 2025 Rajasthan Royals: जैसे-जैसे फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को अंतिम रूप दे रही हैं, आईपीएल 2025 टॉक ऑफ द टाउन बनता जा रहा है. आने वाले सीज़न के लिए टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के जांबाज धुरंदर भी मैदान में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है.
Trending Photos
IPL 2025 Rajasthan Royals: जैसे-जैसे फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को अंतिम रूप दे रही हैं, आईपीएल 2025 टॉक ऑफ द टाउन बनता जा रहा है. आने वाले सीज़न के लिए टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के जांबाज धुरंदर भी मैदान में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है.
राजस्थान रॉयल्स का पिछले सीजन में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. टीम ने प्लेऑफ तक सफर तय कर लिया था. वहीं अब 2025 में होने वाले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ की होगी. वहीं टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी.
IPL 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड खतरनाक नजर आया. टीम में एक से बढ़कर जाबांज खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो IPL 2025 की ट्रॉफी को पाने का हर संभव प्रयास करने वाले हैं. हालांकि अभी तक IPL ट्रॉफी टीम हाथ नहीं आ पाई है.
IPL 2025 में राजस्थान रॉल्यस की टीम के खिलाड़ी- संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरल (14 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़),जोफ्रा आर्चर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 12.50 करोड़), महीश थीक्षणा (बेस प्राइस-2 करोड़, बिके- 4.40 करोड़), वनिंदु हसरंगा (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 5.25 करोड़), अकाश मधवाल (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.20 करोड़), कुमार कार्तिकेय सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), नितीश राणा (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 4.20 करोड़), तुषार देशपांडे (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 6.50 करोड़), शुभम दुबे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 80 लाख), युद्धवीर सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 35 लाख), फजलहक फारूकी (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), वैभव सूर्यवंशी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.10 करोड़), क्वेना मफाका (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 1.50 करोड़), कुणाल राठौड़ (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अशोक शर्मा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख).