Indian Railways:उत्तर पश्चिम रेलवे के कई बड़े स्टेशनों पर स्कैनर नहीं, भारी मात्रा में रोजाना हो रही तस्करी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1690789

Indian Railways:उत्तर पश्चिम रेलवे के कई बड़े स्टेशनों पर स्कैनर नहीं, भारी मात्रा में रोजाना हो रही तस्करी

जयपुर समेत प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर कॉमर्शियल शाखा द्वारा ट्रेनों के माध्यम से पैकिंग पार्सल का सफ्लाई की जा रही. पार्सल एक राज्य से दूसरे राज्य में बिना स्कैनर के ट्रेनों के माध्यम से सफ्लाई किया जाता है. इन पैकिंग पार्सल की जांच के लिए स्कैनर नहीं होने से तस्करी को बढावा मिल रहा है.

Indian Railways:उत्तर पश्चिम रेलवे के कई बड़े स्टेशनों पर स्कैनर नहीं, भारी मात्रा में रोजाना हो रही तस्करी

Indian Railway News:  उत्तर पश्चिम रेलवे के कई स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. वहीं रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा, एयरपोर्ट की तर्ज पर नहीं हो रही है. रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन गंभीर लापरवाही बरत रहा है. जयपुर रेलवे स्टेशन समेत प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर तस्कर माफिया अवैध रूप से तस्करी को बढावा दे रहे है, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल द्वारा समय समय पर अभियान तक ही सीमित रहकर कार्रवाई कर इतिश्री कर रहे है. जरूरत है रेलवे स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा की ताकि अवैध तस्करी को रोका जा सके.

बिना स्कैनर के पार्सल की सफ्लाई

जयपुर समेत प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर कॉमर्शियल शाखा द्वारा ट्रेनों के माध्यम से पैकिंग पार्सल का सप्लाई की जा रही. पार्सल एक राज्य से दूसरे राज्य में बिना स्कैनर के ट्रेनों के माध्यम से सफ्लाई किया जाता है. इन पैकिंग पार्सल की जांच के लिए स्कैनर नहीं होने से तस्करी को बढावा मिल रहा है, क्योंकि पैकिंग पार्सल में क्या माल जा रहा इसकी जानकारी भी रेलवे की कॉमर्शियल शाखा अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल को भी नहीं होती है. भारी मात्रा में रोजाना रेलवे स्टेशन पर पैकिंग पार्सल का आवाजाही सफ्लाई होने से तस्करी को बढावा मिल रहा है.

 पार्सल के माध्यम से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी

जानकार सूत्रों की माने तो इन पैकिंग पार्सल के माध्यम से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी भी की जा रही है, वहीं पैकिंग पार्सल में मादक पदार्थ,नशे के पदार्थों और ज्वलंतशील पदार्थ की सफ्लाई होने की भी संभावना जता रहे है. यानी कह सकते है कि पार्सल बिना स्कैनर हुए सफ्लाई होने से अवैध तस्करी का अड्डा बन हुआ है. कभी कभार  संदेह के आधार पर रेलवे की कॉमर्शियल शाखा के अधिकारी पार्सल को खुलवाकर जांच कर जिम्मेदारी निभाकर इतिश्री कर रहे है. वहीं रेलवे सुरक्षा बल मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योती मणि ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर पार्सल के स्कैनर लगाने के लिए रेलवे प्रशासन को प्रस्ताव भेजा हुआ है,ताकि स्कैनर लगने से पार्सल जांच किया जा सके.

ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी

उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर सुरक्षा के बाद भी अवैध शराब की तस्करी हो रही है. रोजाना देर शाम के बाद गुजरात जाने वाली ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों में अवैध रूप से शराब ले जाया जा रहा है. रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी होने के बाद भी रोजाना शराब की तस्करी हो रही है. ट्रेन के स्लीपर कॉच में सीटों के नीचे अवैध रूप से शराब के बैग रखकर भेजे जा रहे है. साथ ही ट्रेनों में ज्वलंतशील पदार्थ भी भेजने शिकायत है. इसके अलावा भी रेलवे स्टेशन पर खुलआम जहरखुरानी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा: कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 किलो अफीम की बरामद, क्रेटा कार जब्त

अवैध वैंडर द्वारा रोजाना ट्रेनों में खाने के पैकेट बेचे जा रहे है. इसकी आड़ में चोर माफिया भी जहरखुरानी की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो रहे है. हाल ही में यात्री ने रेलवे को आनलाइन शिकायत की है कि अवैध रूप से ट्रेनों में खाना बेचने वाले मनमानी वसूली करते है. इन वैंडर को ट्रेनों और स्टेशन पर बेचते हुए देखे जा सकते है. जयपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योती मणि ने बताया कि एक आनलाइन शिकायत भी मिली थी.

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 15 दिन का कार्रवाई का अभियान चलाया है. इस अभियान कार्रवाई में अवैध शराब की सफ्लाई और खाना बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की है, वहीं पार्सल की जांच के लिए रेलवे प्रशासन को स्कैनर के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है.

Trending news