भारतीय डॉक्टर अपनी क्षमता के कारण भारत ही नहीं विदेशों में भी जाने जाते हैंः ओम बिरला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1438561

भारतीय डॉक्टर अपनी क्षमता के कारण भारत ही नहीं विदेशों में भी जाने जाते हैंः ओम बिरला

Jaipur News:  लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सभी छात्र मानवता और राष्ट्र की सेवा की भावना से स्वस्थ एवं निरोगी भारत के निर्माण में अपना योगदान दें.

 भारतीय डॉक्टर अपनी क्षमता के कारण भारत ही नहीं विदेशों में भी जाने जाते हैंः ओम बिरला

Jaipur: जयपुर में सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में 5वा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सुलभ, विश्वसनीय, अत्याधुनिक एवं सबसे सस्ता इलाज है तो भारत में है.

यह भी पढ़ें- 15 लाख की शराब और ट्रक छोड़कर भागे तस्कर, पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा करके पकड़ा

भारतीय संस्कारित तथा संवेदनशील डॉक्टर्स तथा चिकित्सा सेवाओं का दुनिया भर में सम्मान है. शोध एवं अनुसंधान के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है युवा डॉक्टर्स पर इसकी बड़ी जिम्मेदारी है . उन्होंने नए चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि रोगियों की पूरी संवेदनशीलता के साथ सेवा एवं उपचार करें. उन्होंने कहा कि अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में महात्मा गांधी अस्पताल ने कीर्तिमान स्थापित किया है. यह राज्य के लिए यह गौरव की बात है.

संस्थान के एमेरिटस चेयरपर्सन प्रोफेसर डॉक्टर एम एल स्वर्णकार ने चिकित्सकों को समाज सेवा का संकल्प लेकर विनम्रता, अनुशासन,अहंकार मुक्त जीवन जीने की सलाह दी. नए चिकित्सक यहां समाज सेवा का समर्पण भाव से संकल्प लेकर जाएं उन्होंने कहा चिकित्सक अपने व्यवसाय में श्रेष्ठ चरित्र भी अपनाए. 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विकास चंद्र स्वर्णकार ने कहा कि भाग्य भी कड़ी मेहनत करने वालों का साथ देता है उन्होंने चिकित्सकों को ईश्वर में विश्वास रखते हुए मरीजों की सेवा करने का संकल्प दिलाया . उन्होंने बताया कि समय की मांग के अनुरूप यहां इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनोवेशन एंड रिसर्च इन मेडिसिन के भवन की आधारशिला रखी गई है. 1500 शैय्याओ के साथ महात्मा गांधी अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा तथा आधुनिक सेवाओं वाला अस्पताल है . 

लिवर, किडनी, हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाले यहां देश के चुनिंदा अस्पतालों की सूची शामिल है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सेंटर फॉर डाइजेस्टिव साइंस का नया भवन भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें पेट आंत और लिवर पेनक्रियाज की सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार एक ही स्थान पर किया जा सकेगा. समारोह में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सुधीर सचदेव, प्रो वाइस चांसलर डॉ जी एन सक्सेना, रजिस्ट्रार डॉ ए के शर्मा ने भी संबोधित किया.

इनका हुआ सम्मान
दीक्षांत समारोह में 190 से अधिक मेडिकोज, डेंटल, फीजियो, हॉस्पिटल मैनेजमेंट नर्सिंग स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई. मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. इनमें डॉ नैमिष मेहता, डॉ कनिका शर्मा, डॉ अनुभा चौधरी, डॉ अक्षय प्रताप सिंह, डॉ निपुण शर्मा, डॉ सिद्दीकी लुबना, कोमल ठक्कर, डॉ अंकुर चौधरी, डॉ जगताप सौरभ विजय, डॉ भानुजा चौधरी, डॉ गणपतलाल, डॉ मेघना शर्मा, डॉ अंजली गुप्ता, डॉ आस्था शर्मा, डा मेघपरा मिली, डॉ गरिमा उदावत, डॉ भूमि चौहान आदि को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के टोंक में फिर से हैवानियत, 22 दिन तक नशीले इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप

Trending news