WTC Final के लिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयार, क्या आपकी ड्रीम-11 में शामिल हैं ये दिग्गज प्लेयर
Advertisement

WTC Final के लिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयार, क्या आपकी ड्रीम-11 में शामिल हैं ये दिग्गज प्लेयर

IND vs AUS Dream11 Prediction, WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 से 11 जून 2023 को लंदन के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में आयोजित होने जा रहा है. दोनों टीमें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक प्रभावशाली रही हैं. ऐसे में जानिए आपकी ड्रीम टीम क्या होगी.

 

WTC Final के लिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयार, क्या आपकी ड्रीम-11 में शामिल हैं ये दिग्गज प्लेयर

IND vs AUS Dream11 Prediction, WTC Final: 7 से 11 जून 2023 को लंदन के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच खेला जाएगा. 

भारत (India) मौजूदा विश्व नंबर वन टेस्ट टीम है, और उनकी बैटिंग लाइन-अप में विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नेतृत्व में बहुत ही मजबूत खिलाड़ी हैं. उनकी गेंदबाज़ी भी बहुत अच्छी है, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और रवींद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja)सभी विकेट लेने के काबिल हैं. 

ऑस्ट्रेलिया (Australia), जो दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के रूप में रैंक की गई है, मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ (steve smith) के नेतृत्व में एक शक्तिशाली बैटिंग लाइन-अप के साथ सुसज्जित है. उनकी बैटिंग क्षमता को पूरा करते हुए, उनकी गेंदबाज़ी टीम में मौजूद पैट कमिंस, मिट्चेल स्टार्क, और नेथन ल्योन जैसे खिलाड़ियों के द्वारा केवलित और महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए कुशल है.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

द ओवल एक पारंपरिक इंग्लिश मैदान है जिसे पारंपरिक रूप से उसके तेज और उछालभरे पिच के लिए जाना जाता है. हालांकि, हाल के वर्षों में पिच में अधिक समानता आई है, जिसमें स्पिन गेंदबाज़ों के लिए अधिक सहायता होती है. पिच सूखी और कठोर होने की उम्मीद है, कुछ घास की आवरण सहित. अस्ल में द ओवल की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी मानी जाती है. यह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के बीच एक निष्पक्ष मुकाबला प्रदान करेगी, और जीत के लिए दोनों टीमों को अच्छा खेलने की आवश्यकता होगी.

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की प्लेइंग -11 (PROBABLE PLAYING XI Australia and India)

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

डेविड वॉर्नर - David Warner
उस्मान खवाजा - Usman Khawaja
मारनस लाबुशान - Marnus Labuschagne
स्टीव स्मिथ - Steve Smith
टीएम हेड - TM Head
सी ग्रीन - C Green
एटी कैरी (विकेटकीपर) - AT Carey (wk)
पैट कमिंस (कप्तान) - Pat Cummins (C)
मिचेल स्टार्क - Mitchell Starc
एसएम बोलंद - SM Boland
नेथन ल्योन - Nathan Lyon

भारत (India) 

रोहित शर्मा (कप्तान) - Rohit Sharma (C)
शुभमन गिल - Shubman Gill
सीए पुजारा - CA Pujara
विराट कोहली - Virat Kohli
अजिंक्य रहाणे - Ajinkya Rahane
अक्सर पटेल - Axar Patel
आरए जडेजा - RA Jadeja
ईशान किशन (विकेटकीपर) - Ishan Kishan (wk)
शार्दुल ठाकुर - Shardul Thakur
मोहम्मद सिराज - Mohammed Siraj
एम शमी - M Shami

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए संभावित ड्रीम -11 (Suggested Playing XI for IND vs AUS Dream11 Prediction Today Match)

विकेटकीपर – अलेक्स कैरी (Alex Carey)

बल्लेबाज – विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubman Gill), स्टीवन स्मिथ (Steven Smith), मारनस लाबुशान (Marnus Labuschagne) (कप्तान)

आलराउंडर – रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), कैमरन ग्रीन (Cameron Green) (उप-कप्तान)

गेंदबाज – पैट कमिंस (Pat Cummins), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), नेथन ल्योन (Nathan Lyon)

ये भी पढ़े...

ऋतुराज गायकवाड़ की दुल्हनिया उत्कर्षा पवार ने क्यों छुए धोनी के पैर, देखें वीडियो

Trending news