सप्ताह के पांच दिन सिंगल, फिर शनिवार-रविवार बन जाते हैं पति-पत्नी, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1611088

सप्ताह के पांच दिन सिंगल, फिर शनिवार-रविवार बन जाते हैं पति-पत्नी, जानें क्या है मामला

Weekend Marriage Benefits : कपल्स शादी को सफल बनाए रखने के लिए नया फंडा अपना रहे हैं. इसके लिए लोग शहर या शहर से थोड़े दूर एक अपार्टमेंट लेकर रहते है. वीकेंड मैरिज के आपको बता रहें हैं चार फायदे

सप्ताह के पांच दिन सिंगल, फिर शनिवार-रविवार बन जाते हैं पति-पत्नी, जानें क्या है मामला

Weekend Marriage Benefits : बदलते दौर के साथ जीने का तौर तरीका भी बदलता जा रहा है. आज के दौर में कपल्स में वीकेंड मैरिज का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. लिहाजा ऐसे में कपल्स शादी को सफल बनाए रखने के लिए नया फंडा अपना रहे हैं. इसके लिए लोग शहर या शहर से थोड़े दूर एक अपार्टमेंट लेकर रहते है, इसमें ज्यादातर कपल्स अलग अलग कंपनियों में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल में काम करते हैं, दोनों के जॉब्स लोकेशन भी अलग-अलग होते हैं. लिहाजा वीकेंड साथ में स्पेंड करने के लिए एक अप्पर्टमेन्ट लेते हैं. यह आईडिया तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह ट्रेंड जापान में सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जहां लोग सिंगल लाइफ जीना पसंद करते हैं. 

मिलता है मी-टाइम

कुछ लोग अपनी लाइफ को अपने तौर तरीके से जीना चाहते हैं. उन्हें अपना मी-टाइम चाहिए होता जो वो किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में वीकेंड मैरिज का कांसेप्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इससे लोग अपने पार्टनर को भी स्पेस दे पाते हैं. 

काम होती है तकरार

जब कपल्स साथ में ज्यादा वक्त बिताने लगते हैं तो उनमें तकरार भी बढ़ती जाती है. अपने लाइफ पार्टनर में भी कई गलतियां नजर आने लगती है. जिससे शादीशुदा जिंदगी में लड़ाई झगडे बढ़ने लगते हैं. ऐसे में वीकेंड मैरिज इन सब सम्भावनों को भी घटाती है. इससे दोनों के बीच मधुरता बढ़ती है. 

क्वालिटी टाइम स्पेंड

जब एक सप्ताह के बाद कपल्स मिलते हैं, तो दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. इससे दोनों के रिश्तों में भी मिठास आती है. दोनों ने पूरे वीक क्या किया. इसे भी एक दूसरे से शेयर करते हैं. साथ ही दोनों कि बॉन्डिंग भी बढ़ती है. 

बढ़ती है एक दूसरे की अहमियत

जब कपल्स एक दूर से दूर रहते हैं तो दोनों की जिंदगी में एक दूसरे की अहमियत भी बढ़ जाती है. दोनों एक दूसरे की परवाह भी करते हैं तो एक दूसरे को सरप्राइज देने के मौके भी बढ़ जाते हैं. इससे दोनों के बीच करीबियां भी बढ़ती है.  

ये भी पढ़ें..

जब चाचा नाथूराम मिर्धा के खिलाफ चुनाव लड़े थे भतीज रामनिवास मिर्धा, नागौर का सियासी किस्सा

पिछले साल 11 तो इस बार 12 लाख से अधिक छात्रों ने किया जेईई मेन में आवेदन, 12 अप्रैल तक 10 शिफ्टों में होंगे एक्जाम

Trending news