विराटनगर: संत समागम का आयोजन, महंतों की शाही निकली सवारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1399454

विराटनगर: संत समागम का आयोजन, महंतों की शाही निकली सवारी

विराटनगर के कस्बे के भौमिया मंदिर में विराट संत समागम और भंडारे का आयोजन महन्त सेवा दास महाराज के सानिध्य और बाबा भरतदास महाराज की बगीची टोरडा गुजरान के महन्त मंगलदास महाराज के निर्देशन में हुआ.

महंतों की शाही निकली सवारी

Viratnagar: जयपुर के विराटनगर के कस्बे के भौमिया मंदिर में विराट संत समागम और भंडारे का आयोजन महन्त सेवा दास महाराज के सानिध्य और बाबा भरतदास महाराज की बगीची टोरडा गुजरान के महन्त मंगलदास महाराज के निर्देशन में हुआ. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र के सत्ताईसा, बत्तीसा, शेखावाटी जयपुर पैताली सामण्डल और जयुपर सहित पांच मंडलों के सैकड़ों पूज्य संत-महात्मा उपस्थित रहें. 

त्रिवेणी धाम के खोजी द्वाराचार्य महन्त रिछपाल दास जी महाराज, छारसा के छबीले दास महाराज, महामण्डलेश्वर अरण्या धाम के महन्त हरिदास महाराज और महामण्डेलश्वर प्रहलाद दासजी महाराज कुण्डा धाम, भींवादास महाराज, रघुनन्दन दास महाराज गोपालपुरा, सत्ताईसा सन्त मण्डल प्रमुख महन्त मानदास महाराज, रामलखन दास महाराज जाल पाली धाम, झीडा वाले हनुमान मन्दिर के महन्त शंकर दास महाराज सहित कई संतों महन्तों का स्वागत, प्रात: 10;00 बजे से कस्बे की केशव सागर धर्मशाला से शाही शोभायात्रा शुरु हुई, जिसमें वृन्दावन धाम से बुलाए गए अखाडे के साधु सन्त तलवार बाजी पट्टे बाजी के करतब दिखाते चल रहे थे. 

इस शोभायात्रा पर पूरे रास्ते गुलाब के पुष्पो की फूलो की पुष्प वर्षा की गई. गणेशजी के मंदिर के पास अ्रग्रवाल समाज और चौराहे पर स्वर्णकार समाज के संरक्षक सुरेन्द्र कुमार सोनी, अध्यक्ष सन्तोष सोनी, चिरंजीलाल सोनी सहित सोनी समाज के लोगों ने सन्तों का अभिनन्दन किया गया. दोपहर 12 बजे भोमिया बाबा मंदिर में पहुंची, जहां सेवा दास महाराज को सन्त समाज की पंचाई मिलने पर अभिनन्दन किया और भोग अर्पित कर भंडारे की शुरुआत की. 

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. फू लचंद भिण्डा, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड, चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, पूर्व सरपंच जगन चौधरी, पत्रकार संघ के सदस्य गोपाल जोशी, गोपाल अग्रवाल, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष नरपत सिंह, कांशीराम लम्बोरा, सुरेन्द्र यादव, नीरज सैन, मूलचंद खोस्या, व्रिप नेता राजेश शर्मा सहित श्रेत्रवासी मौजूद रहें.

Reporter: Amit Yadav

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

 

 

Trending news