सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 110 फीट गहरे कुएं से महिला के शव को बाहर निकाला. मृतका की पहचान सीता देवी के रूप में हुई है.
Trending Photos
Chomu: राजधानी जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके के कापड़ियावास गांव में स्थित एक कुएं में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने पर कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया.
सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 110 फीट गहरे कुएं से महिला के शव को बाहर निकाला. मृतका की पहचान सीता देवी के रूप में हुई है, जो कापडियावास गांव की रहने वाली है. पुलिस ने शव को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला सीतादेवी सुबह चारा लेने की बात घर से कह कर गई थी. शाम को घर नहीं लौटी तो आसपास में परिजनों ने तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़ेंः Pali: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां, रोजाना बनाए जा रहे एक लाख से अधिक तिरंगे
बाद में मृतका के पति ने कालवाड पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पति और पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इधर, मृतका के पीहर पक्ष को भी घटना की जानकारी दी गई है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक राशिवालों को बिजनेस में लगेगा घाटा, तुला को मिलेगें जॉब के नए ऑफर
कालदोष बताकर पुजारी ने कहा- 108 दिन में 21 बार बनाने होंगे संबंध, किया रेप, साध्वी से बनवाया वीडियो