Gold-Silver Price: जयपुर सर्राफा कमेटी ने जारी किए भाव सोना जेवराती एक बार फिर से पचास हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे है.
Trending Photos
Gold-Silver Price: जयपुर सर्राफा कमेटी ने जारी किए भाव सोना जेवराती एक बार फिर से पचास हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे है. आज 200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ सभी सेगमेंट में सोना मंदा रहा. अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में निवेश का सपोर्ट नहीं मिलने से कीमतों में मंदा है.
बाजार प्रोगेसिव डिमांड के साथ आगे नहीं बढ़ पा रहा है. सोना और चांदी की औद्यौगिक और वाणिज्यिक मांग भी सीमित है, इसका असर भी कीमतों पर दिखाई दे रहा है. एशियाई बाजारों में भी नए निवेशक कीमती धातुओं से दूरी बनाए हुए है.
कमजोर मांग से टूटा सोना और चांदी
सोना कीमतों में आज 200 रुपए प्रति दस ग्राम की मंदी
चांदी कीमतों में 650 रुपए प्रति किलो का मंदा
सोना 24 कैरेट 52,100 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 49,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
61,650 रुपए प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें
कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन आज सोना सभी सेगमेंट में 200 रुपए प्रति दस ग्राम मंदा रहा. जयपुर के सराफा कारोबार में सोने की घरेलू मांग भी सामान्य रही। वैवाहिक सीजन का लेकर भी ज्यादा उत्साह बाजार में नहीं दिखा। हालांकि कीमतों में आई गिरावट घरेलू खरीददरों के चेहरे की मुस्कान को बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें-ऑनलाइन कार का सौदा पड़ा महंगा, भरतपुर से धौलपुर बुला दिया घटना को अंजाम
जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना कीमतों में गिरावट रही. सोना सभी सेगमेंट में 200 रुपए प्रति दस ग्राम मंदा रहा. सोना 24, 22, 18 और 14 कैरेट की आज घरेलू मांग सामान्य रही. सोना 24 कैरेट 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 49,900 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी कीमतों में आज मांग दबाव कम होने से गिरावट रही. कीमतों में 650 रुपए प्रति किलो का मंदा देखा गया. चांदी आज 61 हजार 650 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बनी रही. चांदी की औद्योगिक मांग भी कमजोर रही. थोक बॉयर्स की ओर से भी खरीद सीमित रही.