Aaj ka rashifal: मेष को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, कर्क, धनु, कुंभ राशि के जातक रहें सावधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1498902

Aaj ka rashifal: मेष को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, कर्क, धनु, कुंभ राशि के जातक रहें सावधान

Aaj ka rashifal: माना जाता है कि इंसान को जिंदगी में सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी होता है. कई बार कठोर परिश्रम के बावजूद भाग्य साथ नहीं देता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लोग दैनिक जीवन में राशि के विपरीत कुछ गलतियां करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी राशि के अनुसार चलेंगे तो आप कम समय में अधिक फल पा सकते हैं.

Aaj ka rashifal: मेष को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, कर्क, धनु, कुंभ राशि के जातक रहें सावधान

Jaipur News: माना जाता है कि इंसान को जिंदगी में सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी होता है. कई बार कठोर परिश्रम के बावजूद भाग्य साथ नहीं देता है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लोग दैनिक जीवन में राशि के विपरीत कुछ गलतियां करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी राशि के अनुसार चलेंगे तो आप कम समय में अधिक फल पा सकते हैं.

मेष राशि: परिवारवालों के साथ किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर चर्चा संभव हैं. घर में कोई नयी खुशी भी आ सकती है जैसे कि नए सदस्य का घर में आना, किसी की नौकरी लगना, प्रमोशन होना इत्यादि. आपके शत्रु आपसे लाभ उठाने का प्रयास भी करेंगे, ऐसे में स्वयं को सचेत रखें.

वृषभ राशि: आज के दिन आपके शत्रु आपका नुकसान करने का सोच सकते हैं. जिस कारण व्यापार में घाटा होने की संभावना है. बाज़ार में अपना स्वभाव मैत्रीपूर्ण रखें तथा सभी के साथ मीठी वाणी बोलें.

मिथुन राशि: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई के प्रति आत्म-विश्वासी बनेंगे. आज आप एक नया संकल्प लेंगे तथा उसमे जी-जान से मेहनत करेंगे. मन को नियंत्रण में रखें तथा किसी प्रकार की शंका को मन में ना आने दें.

कर्क राशि: सरकारी अधिकारी किसी बात को लेकर संशय में रह सकते हैं तथा उनका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से वाद-विवाद भी हो सकता है. किसी भी काम को मन लगाकर करें तभी उसमें सफलता मिलेगी.

सिंह राशि: आपका मन अपने भविष्य को लेकर आशंकित रहेगा, ऐसे में आज के दिन आप उसके बारे में गंभीरता से विचार कर सकते हैं. घर के किसी सदस्य से आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा, जो भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक होगा.

कन्या राशि: प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सुखदायी रहेगा तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा, जिससे आपसी रिश्तों में समझ बढ़ेगी.

तुला राशि:  राजनीति से संबंधित लोग अपने लिए नए अवसर की तलाश में रहेंगे, जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. निजी क्षेत्र के लोग अपने लिए नए काम की तलाश में रहेंगे.

वृश्चिक राशि: मानसिक रूप से कोई समस्या परेशान करेगी. परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ के कारण आप ज्यादा चिंता कर सकते हैं. ऐसे में किसी मित्र या परिवार के सदस्य के साथ इसे साझा करेंगे तो बेहतर रहेगा.

धनु राशि: यदि आपने कही पैसा निवेश किया हुआ हैं तो उस ओर नज़र बनाए रखे अन्यथा वहां से कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही पैसो को निवेश करने से पहले भी अपनों से बड़ो से अवश्य विचार-विमर्श कर लें.

मकर राशि: आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा तथा आकस्मिक धन मिलने की संभावना है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. व्यापार में भी लाभ मिलेगा तथा आप उसे विस्तार देने का प्रयास करेंगे.

कुंभ राशि: आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी है, जिसके कारण सभी के बीच प्रेम में कमी आएगी. सदस्यों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है तथा संपत्ति को लेकर भी विवाद छिड़ सकता है.

मीन राशि: आप अपने बच्चों से निराश रह सकते हैं तथा उनके भविष्य को लेकर कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं. ऐसे में किसी भी निर्णय को लेने से पहले संयम से काम ले तथा अपनों से बड़ों का परामर्श अवश्य लें.

Trending news