चांदी आज 59 हजार रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग में हल्का सुधार रहा, थोक मांग में तेजी भी देखी गई. चांदी की निर्यातक ईकाईयों से मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी है. चांदी के उत्पादों की क्रिसमस मांग के निर्यात ऑर्डर से उछाल है.
Trending Photos
Jaipur: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी कीमतों में उछाल है. कीमती धातुओं में आई तेजी के बावजूद त्योहारी खरीददार परवान पर है. आज केवल सोना 24 कैरेट में तेजी रही. सोना 22, 18 और 14 कैरेट में आज कोई बदलाव नहीं हुआ.
सोना 24 कैरेट में आज 50 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल रहा. चांदी कीमतों में 150 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. चांदी चमक के साथ आज फिर से 59 हजार रुपये प्रति किलो पहुंची.
यह भी पढ़ें- सावन का आखिरी सोमवार आज, बन रहे कई खास संयोग, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना
रक्षाबंधन की खरीद के चलते सोना और चांदी की मांग में सुधार है. चांदी की औद्योगिक मांग में सुधार से कीमतों में फिर से उछाल है. आज थोक बॉयर्स की भी मांग जबरदस्त रही.
आज सोना कीमतों में 50 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 53,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 50,900 रुपये, सोना 18 कैरेट 43,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 34,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी में आई खासी उछाल
चांदी आज 59 हजार रुपये प्रति किलो रही. चांदी की औद्योगिक मांग में हल्का सुधार रहा, थोक मांग में तेजी भी देखी गई. चांदी की निर्यातक ईकाईयों से मांग बढ़ने से कीमतों में तेजी है. चांदी के उत्पादों की क्रिसमस मांग के निर्यात ऑर्डर से उछाल है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के