Happy Karwa chauth 2023 Wishes whatsapp status, Messages, and Status: करवाचौथ पर पार्टनर अपने जीवनसाथी, सहेलियों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर अपनों को बधाई देना चाहती हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकती हैं. यहां देखें करवा चौथ विशेज, कोट्स, शायरी, मैसेज.
Trending Photos
Happy Karwa chauth 2023 Wishe whatsapp status, Messages, and Status: करवा चौथ का त्योहार गुरूवार को बड़े धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन सुहागिने अफने पति की लंबी कांमना के लिए सुबह से निर्जला उपवास रखती है, जिससे उनका दांपत्य जीवन खुशहाल रहे.
करवा चौथ हर साल कार्तिक माह, कृष्ण पक्ष की चतु्र्थी तिथि को मनाया जाता है। यह व्रत महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लेकर आता है.सुहागिनें 16 श्रृ्ंगार करती हैं. साथ ही रात में चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं। वहीं इस खास मौके पर पार्टनर अपने जीवनसाथी, सहेलियों और रिश्तेदारों को करवा चौथ की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर अपनों को बधाई देना चाहती हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकती हैं। यहां देखें करवा चौथ विशेज, कोट्स, शायरी, मैसेज।
सात फेरों से बंधा अपना रिश्ता
विश्वास की डोर से सींचा
हंसते हुए देखूं सदा
हर जन्म में मिले तू ही सजना
Happy Karwa chauth 2023
सुबह होती है तेरे नाम से
रात होती है तेरे नाम से
इस नाम से है मेरी जिंदगी
Happy Karwa chauth
चार कदम चलने से लगता था डर
तू मिला तो चलने लगी मीलों तक
तेरे साथ की ताकत से मुझे
जिंदगी जिने की हर चाहत मिली
happy Karwachauth 2023
रखा है व्रत मैंने
बस एक ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो आयु आपकी
हर जन्म मिले एक दूजे का साथ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
मेंहंदी लगाया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
करवाचौथ की बधाई डियर !
लाखों की भीड़ हो सामने
ठिठकते पांव मेरे
तू कस के पकड़ता है हाथ मेरा
और कहता बढ़ साथ हू तेरे
happy Karwachuath
BJP की तीसरी सूची का काउंट डाउन शुरू! 36 घंटे बाद कभी भी आ सकती है लिस्ट
Rajasthan Election: फाइनल होनें लगी बीजेपी-कांग्रेस की नई लिस्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट