Holi Best Wishes: WhatsApp पर इस न्यू स्टाइल से भेजिए होली की बधाईयां, ताकि बिखरे रंग खिले चेहरे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1599579

Holi Best Wishes: WhatsApp पर इस न्यू स्टाइल से भेजिए होली की बधाईयां, ताकि बिखरे रंग खिले चेहरे

Holi Best Wishes: 8 मार्च को होली का त्योहार देशभर में मनाया जाएगा. वहीं, आज याने कि 7 मार्च, दिन मंगलवार को होलिका दहन किया जाएगा. अपनों को होली का बेस्ट विशेस भेजना चाहते हैं तो इन प्यारे-प्यारे कोट्स से आप उनका दिन बना सकते है.

 Holi Best Wishes: WhatsApp पर इस न्यू स्टाइल से भेजिए होली की बधाईयां, ताकि बिखरे रंग खिले चेहरे

Holi Best Wishes:होली का रंग हवाओं की फिजाओं में घुल सा गया है, हर जगह अबीर और गुलाल से आसमान में रंगीन चादर बन गई है. जिधर देखों चेहरे पर रंगों का खुमार चढ़ा हुआ है. पर ऐसे में अगर आप घर से दूर है तो अपनों को और करीब करने के लिए Whatsapp के जरिए इन  संदेशों के जरिए अपनों को होली की बधाई दे.
whatsapp sticker

fallback
ये व्हाटसप्प स्टिकर जितने क्यूट होते है उतने ही  मजेदार होते है. इन्हें देखर आपको लव वन्स को चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आने से कोई नहीं रोक सकता.

रंगो से भरे गुलाबी संदेश
रंगों की बौछार आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियां, स्वास्थ्य और धन लेकर आए।

रंगो का त्योहार हो,

आप हमारे साथ हो,

महफिल में चार-चांद हो,

होली का त्योहार मनाएं ऐसे,

जैसे पहली मुलाकात का एहसास हो।”

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

 मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार

वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार 

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंग, पिचकारी है तैयार,

आओ मनाए होली का प्यार त्योहार!

पिचकारी की धार,

गुलाल की बौछार,

अपनों का प्यार,

यही है यारो त्यौहार,

आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Shayari
अगर आप संदेशों से नहीं बल्कि शायरी से अपने प्रियजन के गालों को लाल करना है तो यह रोमांटिक शायरियां जरूर आपकी ख्वाहिश को पूरा करेंगी
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो 
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में 
- भारतेंदु हरिश्चंद्र

बड़ी गालियाँ देगा फागुन का मौसम 
अगर आज ठट्ठा ठिठोली न होगी 
- नज़ीर बनारसी

रात-भर लोग जलाते रहे होली के अलाव 
सुब्ह को मिल के चले रंग उड़ाने के लिए 
- अख़तर बस्तवी

मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के 
हमसे तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के
- मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी 

Trending news