दहशत फैलाने के लिए भरतपुर से शातिर बदमाश समेत आधा दर्जन गुंडों को जयपुर बुलाया, पुलिस टीम ने दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1283872

दहशत फैलाने के लिए भरतपुर से शातिर बदमाश समेत आधा दर्जन गुंडों को जयपुर बुलाया, पुलिस टीम ने दबोचा

सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस को सूचना दी. मानसरोवर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल में दबिश दी. दबिश के दौरान होटल के एक कमरे में 7 शातिर बदमाश हथियार सहित पाए गए.

गैंगवार की बड़ी घटना पुलिस की मुस्तैदी से टली.

Jaipur: राजधानी जयपुर में करोड़ों रुपए के प्लॉट के विवाद को लेकर एक गैंगवार की बड़ी घटना पुलिस की मुस्तैदी से टल गई. कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मानसरोवर थाना इलाके के वंदे मातरम सर्किल स्थित होटल यश मेरिडियन में हथियार से लैस कुछ बदमाश ठहरे हुए हैं.

7 शातिर बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार
सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस को सूचना दी. मानसरोवर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल में दबिश दी. दबिश के दौरान होटल के एक कमरे में 7 शातिर बदमाश हथियार सहित पाए गए.

रिवाल्वर, एक देसी कट्टा 19 जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद
इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से एक रिवाल्वर एक देसी कट्टा 19 जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस के खोल बरामद किए हैं. वहीं मौके से एक लग्जरी कार को भी पुलिस ने जप्त किया है. सभी आरोपियों को पुलिस मानसरोवर थाने लेकर आई और कड़ी पूछताछ शुरू की.

कमर्शियल प्लॉट को लेकर दो गुटों में विवाद
पूछताछ में सामने आया है कि पत्रकार कॉलोनी स्थित विधानसभा नगर में एक कमर्शियल प्लॉट को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा है. देवेंद्र सिंगल नाम के एक युवक इस प्लॉट पर काबिज है. 5 दिन पहले देवेंद्र सिंघल ने प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया था. इस दौरान दूसरे विरोधी कब्जेदारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य को ढहा दिया.

दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन गुंडों को जयपुर बुलाया
दहशत फैलाने और निर्माण कार्य कराने के लिए देवेंद्र सिंघल ने भरतपुर से शातिर बदमाश कौशलेंद्र समेत आधा दर्जन गुंडों को जयपुर बुलाया. देवेंद्र सिंघल ने अपने भाई के यश मेरिडियन होटल में सभी बदमाशों को ठहरा दिया. निर्माण कार्य के लिए यह सभी बदमाश गैंगवार जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही सभी बदमाश क्राइम ब्रांच टीम के हत्थे चढ़ गए.

9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस की पूछताछ में सभी बदमाशों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शातिर बदमाश कौशलेंद्र प्लॉट मालिक देवेंद्र सिंगल समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. और पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Trending news