अगर आप या आपके परिवार के सदस्य दक्षिण भारत (South India)के मंदिरों (temples)के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार मौका लाया है. राजस्थान(rajasthan) के सीकर(sikar) से 11 मार्च 2023 से इस टूर की शुरूआत होगी, जिसकी बोर्डिग या डिबोर्डिंग सीकर के साथ ही जयपुर-कोटा या फिर सवाईमाधोपुर (sikar,kota,swaimadhopur) से होगी.
Trending Photos
Dakshin Bharat Yatra : दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन के लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है. 9 रात और 10 दिन के इस पैकेज के दौरान तिरुपति, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन, मदुरौ और कन्याकुमारी के दर्शन आप कर सकते हैं.
सफर की शुरूआत 11 मार्च 2023 को होगी. Dakshin Bharat Yatra (NZBG14) दक्षिण भारत यात्रा नाम की इस ट्रेन के लिए बोर्डिंग या डिबोर्डिंग की व्यवस्था राजस्थान के सीकर, जयपुर , सवाईमाधोपुर और कोटा से होगी.
आम तौर पर अगर पर किसी दूसरे तरीके से धार्मिक यात्रा पर जाते हैं तो फिर आपको ट्रैवलिंग में काफी खर्च करना पड़ता है. IRCTC की तरफ से इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग अलग रखा गया है.
IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज में दो कैटेगरी रखी है. जिसमें एक स्टैंडर्ड और दूसरी सुपीरियर है. पैकेज की शुरूआत 26,100 रूपए प्रति व्यक्ति हैं. अगर आप भी इस यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर IRCTC की बेवसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं.
South India is a beautiful jumble of sensations. A melange of sight, sound, and taste. Explore this one-of-a-kind part of our homeland with #IRCTC's DAKSHIN BHARAT YATRA. Get your package today! https://t.co/CRMviOmni5@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 26, 2023