राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस साल नहीं होगी पानी की कमी, बांधों में 60% पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663537

राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस साल नहीं होगी पानी की कमी, बांधों में 60% पानी

Rajasthan News : 22 प्रमुख बांधों में 60 % पानी,पिछले साल के मुकाबले 15% ज्यादा, गर्मी में किल्लत कम होने की उम्मीद, 

राजस्थान के लिए अच्छी खबर, इस साल नहीं होगी पानी की कमी, बांधों में 60% पानी

Rajasthan News : राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है,ऐसे में अब सबकी निगाहे जल स्त्रौतो या फिर पानी पिलाने वाले संसाधनों पर टिकी है.इसलिए आज हम राजस्थान के उन बांधों का विश्लेषण कर ये समझते है कि इन गर्मियों में कौनसा बांध कितनी प्यास बुझाएगा, हालांकि अबके साल पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक पानी है.

प्रमुख बांधों की स्थिति पर एक नजर

राजस्थान में अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी फुल पड रही है,लेकिन ऐसे में बांधों की स्थिति की बात करे तो राज्य के 22 प्रमुख बांधों में 60 फीसदी पानी है.पिछले साल के मुकाबले इन बांधों में 15 प्रतिशत तक ज्यादा है.इसलिए उम्मीद यही है कि इस साल पानी ज्यादा स्टोरेज होने से पानी की किल्लत कम होगी. पिछले साल प्रमुख बांधों में 45 फीसदी पानी का स्टोरेज था.

ये 5 प्रमुख बांध,जिसमें पानी सबसे ज्यादा

जिला            बांध का नाम पानी का प्रतिशत

कोटा             कोटा बैराज 97 प्रतिशत

कोटा             जवाहर सागर 90 प्रतिशत

चितौडगढ       राणा प्रताप सागर 75 प्रतिशत

उदयपुर            जयसमंद बांध 73 प्रतिशत

टोंक             बीसलपुर बांध 69 प्रतिशत

संभागवार बांधों में पानी का विश्लेषण

राजस्थान के सभी 716 बांधों की स्थिति पर नजर डाले तो इस साल अब तक सभी बांधों में 45 प्रतिशत तक पानी स्टोरेज है.जिसमें से 319 बांध आंशिक रूप से भरे हुए है. संभागवार बात करे तो सबसे ज्यादा कोटा संभाग के 82 बांधो में 66 प्रतिशत, उदयपुर संभाग के 245 बांधों में 36 प्रतिशत,जयपुर के 268 बांधों में 39प्रतिशत,जोधपुर संभाग के 121 बांधों में 13 प्रतिशत पानी का स्टोरेज है.

उम्मीद है पेयजल की किल्लत नहीं होगी-

ऐसे में उम्मीद कि जा सकती है कि इस साल पानी की किल्लत से आम लोगों की परेशानियां कम होगी,वैसे प्रदेश के 367 बांध ऐसे है जिनमें एक बूंद तक पानी नहीं है, इसलिए गर्मियों में पानी का उपयोग बहुत सोच समझकर करिए.

यह भी पढ़ेंः 

RU पेपर लीक मामला- यूनिवर्सिटी ने बताया केवल एक वायरल मैसेज , मन लगाकर एग्जाम देने की छात्रों से की अपील

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Trending news