Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन में चमकने लगी सोना-चांदी की कीमतें, जानें ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1280550

Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन में चमकने लगी सोना-चांदी की कीमतें, जानें ताजा भाव

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना 24 कैरेट 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 50,700 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 34,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन में चमकने लगी सोना-चांदी की कीमतें, जानें ताजा भाव

Jaipur: निवेशकों के रूझान और घरेलू बाजार में त्यौहारी मांग का असर कीमतों पर है. सिंजारा और तीज के चलते खरीद भी जारी है. सोना कीमतों में आज प्रति दस ग्राम 100 रुपये की तेजी रही. चांदी कीमतों में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी रही.

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना 24 कैरेट 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 50,700 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 34,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

यह भी पढे़ं-  Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत

चांदी आज 59 हजार 700 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में आए उछाल के बाद एक बार फिर से निवेशक इसमें सक्रिय हुए है. चांदी में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. थोक बॉयर्स की चांदी खरीद सामान्य रही, लेकिन घरेलू खरीद में आज सुधार दिखा. औद्योगिक मांग में आज हल्का सुधार दिखा.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई

यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी

Trending news