सोना कीमतों में आज 450 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल
चांदी कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो की आई तेजी
Trending Photos
Gold Silver Price Update: इस कारोबारी सप्ताह में तीन दिन बाद सोना और चांदी कीमतों में रंगत आई है. चालु सप्ताह में महज दो दिन कीमती धातुओं में उछाल नजर आया है. आज सोना और चांदी कीमतों में उछाल का दौर रहा. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में सुधार आ रहा है, अधिकतर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आज कीमती धातुओं की दरों में रंगत रही. दूसरी ओर घरेलू बाजार में मांग दबाव सामान्य रहा. चांदी की बड़ी खरीद भी सीमित रही. सोना कीमतों में सभी सेगमेंट में तेज रहा, सोना कीमतों में 400 से लेकर 500 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी रही. चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा, लेकिन चांदी की बड़ी मांग बाजार से नदारद रही.
तीन दिन के बाद सोना और चांदी कीमतों में आई तेजी
सोना कीमतों में आज 450 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल
चांदी कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो की आई तेजी
सोना 24 कैरेट 51,950 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 49,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
56,800 रुपए प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें
जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कीमतों में सभी सेगमेंट में तेजी रही. सोना 24 कैरेट 51,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 49,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, सोना 14 करैट 33,400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 56 हजार 800 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 300 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई, लेकिन थोक बॉयर्स की चांदी खरीद सामान्य रही.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए