Gold Silver Price Update: सोना मंदा और चांदी कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350076

Gold Silver Price Update: सोना मंदा और चांदी कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए ताजा भाव

Gold Silver Price Update: जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी किए हैं और कीमती धातुओं में आज चांदी की जबरदस्त चमक देखने को मिली है.

Gold Silver Price Update

Gold Silver Price Update: राजस्थान में एक बार फिर से सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. जयपुर सराफा कमेटी ने भाव जारी किए हैं. कीमती धातुओं में आज चांदी की जबरदस्त चमक देखने को मिली है. सोना सोमवार की तरह कमजोर रहा. चांदी की त्यौहारी सीजन में मांग का असर साफ तौर पर कीमतों पर रहा. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी बदले समीकरणों से चांदी की कीमतों में तेजी रही. पितृपक्ष के चलते घरेलू बाजार में खरीददारी में कोई बड़ा सुधार नहीं रहा. रिटेल मांग कमजोर रही.

सोना मंदा और चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल

सोना कीमतों में 50 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 1650 रुपए प्रति किलो की तेजी
सोना 24 कैरेट 52,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 49,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर
56 हजार 600 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें

आज जयपुर के घरेलू बाजार में सोना की कीमतों में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही, वहीं चांदी की कीमतों में 1650 रुपए प्रति किलो का उछाल दिखा. सोना केवल 24 कैरेट सेगमेंट में गिरावट पर रहा और अन्य सेगमेंट में कीमतें स्थिर रही. जयपुर में सोना 24 कैरेट की कीमतें 52 हजार रुपए प्रति दस ग्राम रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 52,000 रुपए प्रति 10 ग्राम दिखा. 

वहीं सोना जेवराती 49,800 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में भारी तेजी रही, कीमतें आज 58 हजार 250 रुपए प्रति किलो से रही. चांदी जयपुर के बाजार में आज 1650 रुपए प्रति किलो तेज रही. कीमतों में तेजी के अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव के चलते रहा. बड़े बॉयर्स और फैक्ट्रियों से नई खरीद निकलने पर उछाल रहा.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें

राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन

Trending news