सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल रहा. चांदी में आज 200 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. आज सोना 24 करैट 52 हजार 400 रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.
Trending Photos
Jaipur: कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोना और चांदी कीमतों में तेज़ी रही. वैवाहिक मांग के चलते खरीद में भी रुझान दिखा. चांदी लंबे समय बाद पूरे सप्ताह 60 हजार प्रति किलो के नीचे रही. चांदी कीमतों में आज तेजी दिखी.
यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने
सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल रहा. चांदी में आज 200 रुपये प्रति किलो की तेजी रही. आज सोना 24 करैट 52 हजार 400 रूपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की तेज़ी रही. सोना 24 कैरेट 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 50,200 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 33,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 58 हजार 700 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 200 रुपए प्रति किलो की तेजी रही.
यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.