Gold and Silver Price Today, 2 october 2023: श्राद्ध में सस्ता हुआ सोना - चांदी, खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1896771

Gold and Silver Price Today, 2 october 2023: श्राद्ध में सस्ता हुआ सोना - चांदी, खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव

Gold and Silver Price Today, 2 october 2023: श्राद्ध शुरू हुए 4 दिन बीत चुके है, जिसके कारण सर्राफा बाजार पर इसका असर साफतैर पर देखा जा रहा है. जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया गया है. तो चलिए जानते है आज के ताजा भाव.

Gold-Silver Price Today

Gold and Silver Price Today, 2 october 2023: श्राद्ध शुरू हुए 4 दिन बीत चुके है. सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव देखने भी  को मिला है. 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आज मार्केट बंद है. लेकिन  सर्राफा बाजार में  सोने चांदी के भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. राजस्थान में गांधी जयंती पर  22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 53,350 रुपये है. बीते दिन 53,500 भाव था. यानी 160  रू सोना सस्ता हुआ  हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 58,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 58,190 रुपये थी. 

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver Price Today: हद से ज्यादा कम हो गया सोना-चांदी, बाजार में मचने वाली है लूट!

राजस्थान में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
पिंक सिटी जयपुर में गांधी जयंती पर 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम  53,350 रुपये है. राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम  58,190 है. 

वहीं एक किलो चांदी का भाव 
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में जयपुर  में सोमवार को बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 73,000 रू प्रति किलो वहीं, ये दाम कल 73,500 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम में 500 रू की गिरावट दर्ज की गई.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

वहीं अक्सर सोने और चांदी की शुद्धता को लेकर मन में काफी सवाल आते है. अगर आपके भी मन में यह सवाल आते है तो ISO (Indian Standard Organization) के जरिए  सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. बता दें कि 24 कैरेट सोने के  गहनों  पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver Price Today: सोना लुढ़का, चांदी में आया उछाल जानें आपके शहर का लेटेस्ट प्राइज

Trending news